Jee Le Zaraa: आज हम आपको ऐसी बिग बजट फिल्मों के बारे बताने जा रहे हैं जिनका अनाउंसमेंट तो हुआ, लेकिन किसी न किसी विवाद के कारण, वह रिलीज नहीं हो पाई। इस लिस्ट में पहला नाम कटरीना, आलिया और प्रियंका चोपड़ा स्टारिंग फिल्म 'जी ले जरा' का आता है। यह फिल्म इसलिए ठंडे बस्ते में चली गई। क्योंकि तीनों अभिनेत्रियों के पास डेट्स नहीं हैं।
Dostana 2: दूसरे नंबर पर आती है, कार्तिक आर्यन की फिल्म दोस्ताना 2, इस फिल्म को कार्तिक और जौहर के बीच चल रहे विवाद के कारण इसे बंद कर दिया गया है।
Insha Allah: सलमान खान और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशा अल्लाह' साल 2019 में अनाुंस हुई थी और फिर यह फिल्म ठंड बस्ते में चली गई। सलमान खान भंसाली के सेट पर से चले गए थे और दोनों एक-दूसरे के साथ काम नहीं करना चाहते थे। संजय लीला भंसाली और सलमान खान के बीच क्रिएटिव मुद्दों पर हुई बहस के कारण भाईजान और आलिया स्टारिंग फिल्म को रोक दिया गया है।
Baiju Bawra: इस लिस्ट में फिल्म शामिल है, रणवीर सिंह और आलिया की फिल्म 'बैजू बावरा' इसे पैसों की दिक्कतों के कारण रणवीर और आलिया ने काम करने से मना कर दिया।
Shoebite: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बिग बी अमिताभ बच्चन की फिल्म शूबाइट का निर्माण लीगल दिक्कतों के कारण रोक दिया गया है। बॉलिवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में इस फिल्म को ऑनलाइन प्लैटफॉर्म ऐमजॉन पर रिलीज किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि ऐमजॉन ने इस फिल्म के लिए पैसा भी खर्च किया है। 'शूबाइट' एक 60 के बुजुर्ग की कहानी है जो खुद की खोज में निकल जाता है।
Takht: इस लिस्ट में अंतिम नाम शामिल है करन जौहर की फिल्म तख्त। इस फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर और आलिया भट्ट जैसी दिग्गज एक्टर शामिल हैं। यह फिल्म 2020 मेंरिलीज हुई थी। लेकिन यह ठप पड़ गई है।
Adarsh Shivam