scriptफर्जी कागजात से Builder ने किया सवा दो एकड़ जमीन पर कब्जा | Builder occupied two and a half acres with fake papers | Patrika News

फर्जी कागजात से Builder ने किया सवा दो एकड़ जमीन पर कब्जा

locationमुंबईPublished: Aug 17, 2019 01:41:18 pm

Submitted by:

Rohit Tiwari

घोटाला: बिल्डर और अधिकारियों की मिलीभगत से म्हाडा को 2000 करोड़ का नुकसान
दर-दर भटक रहा जमीन मालिक
कहीं नहीं हो रही सुनवाई

Patrika Pic

फर्जी कागजात से Builder ने किया सवा दो एकड़ जमीन पर कब्जा

– रोहित के. तिवारी
मुंबई. अंधेरी से सटे ओशिवरा में करोड़ों रुपए की जमीन के मालिक न्याय के लिए कई साल से दर-दर भटक रहे हैं। फर्जी कागजात का इस्तेमाल कर बिल्डर ने उनकी जमीन न सिर्फ हड़प ली है, बल्कि उस पर आलीशान बिल्डिंग भी बनाई जा रही है। इस मामले में बिल्डर के साथ म्हाडा के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत है। अफसोस यह कि बिल्डर का हित साधने के लिए अधिकारियों ने म्हाडा को 2000 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है। यदि भूखंड के विकास का काम म्हाडा किसी बिल्डर को देता तो उसे अरबों रुपए मिलते।
पत्रिका में मामला उजागर होने के बाद म्हाडा से लेकर राज्य के आवास विकास विभाग तक में खलबली मची हुई है। आवास विकास मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने म्हाडा से जुलाई के भीतर रिपोर्ट मांगी थी, जो अब तक नहीं मिली है। न्याय की आस में सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर थक चुके जमीन मालिक अदालत की शरण में हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) भी मामले की जांच कर रही है।
विवादित भूखंड पर बनाया जा रहा आलीशान टॉवर
यह मामला ओशिवरा के 9,500 वर्ग मीटर भूखंड से जुड़ा है। इस भूखंड पर मर्करी और मिलेनियम हाउसिंग सोसायटी के नाम बहुमंजिला इमारत बनाई जा रही है। जमीन के मूल मालिक जुबेर इब्राहिम को ठेंगा दिखाते हुए बिल्डर शाहिद आई ए खान यहां पर निर्माण कार्य करा रहा है। ए और बी विंग मिला कर यहां पर कुल 208 फ्लैट बनाए गए हैं। फरियाद के लिए इब्राहिम म्हाडा से लेकर मंत्रालय तक गए, लेकिन कहीं उनकी सुनवाई नहीं हुई। भूखंड के मालिकों को न तो म्हाडा की ओर से कोई नोटिस मिला और न ही बिल्डर के साथ झुबेर ने कभी कोई अग्रीमेंट किया।

भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने में जुटी म्हाडा
उल्लेखनीय है कि बिल्डर ने ओशिवरा के सर्वे नंबर 33/8 के अलावा भी अवैध कागजात और फर्जी पॉवर ऑफ अटार्नी के बूते 33/9, 33/10, 33/13, 33/14 समेत कुल 9,500 वर्ग मीटर जमीन हथिया ली। जमीन मालिकों की शिकायत पर आवास विकास मंत्री ने रिपोर्ट मांगी है, जो अब तक नहीं सौंपी गई है। इससे साफ संकेत मिलता है कि म्हाडा भ्रष्ट अधिकारियों को बचा रही है।
अदालत से मिली थी जमीन
जमीन के मूल मालिक झुबेर इब्राहिम का कहना है कि उक्त भूखंड का मालिकाना हक उन्हें बांबे हाईकोर्ट से मिला था। हम फिर कोर्ट की शरण में हैं। अपने हक की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ेंंगे।
दोषी पर होगी कार्रवाई
म्हाडा मुंबई बोर्ड के अध्यक्ष मधु चव्हाण ने कहा कि हमने मामले को गंभीरता से लिया। भूखंड के मालिकों में शुमार अभिजीत शेट्टी की शिकायत के आधार पर संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में जिस किसी को भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मेट्रो प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन
मुंबई. मानखुर्द-अंधेरी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कारण लोगों को भारी असुविधा हो रही है। जनसमस्याओं के समाधान के लिए शिवसेना विधायक तुकाराम काते शुक्रवार को कीचड़ में ही बैठ गए। उन्होंने कहा कि हम मेट्रो प्रोजेक्ट के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह चाहते हैं कि ऐसे इंतजाम करने चाहिए ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो