scriptनिर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरा, एक की मौत | building collapse in Dharavi in Mumbai, one dead | Patrika News

निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरा, एक की मौत

locationमुंबईPublished: Apr 15, 2019 08:28:58 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

मृतक ऑटो रिक्शा ड्राइवर था, तीन अन्य घायल

मृतक ऑटो रिक्शा ड्राइवर था, तीन अन्य घायल

मृतक ऑटो रिक्शा ड्राइवर था, तीन अन्य घायल

मुंबई. दक्षिण मध्य मुंबई स्थित धारावी इलाके की पीएमजीपी कॉलोनी में म्हाडा की एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने से एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है। घायलों को उपचार के लिए सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के लिए बिल्डिंग के ठेकेदार को जिम्मेदार बताया जा रहा है। हादसे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। धारावी पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। जानकारी अनुसार म्हाडा पीएमजीपी कॉलोनी बनाई जा रही बिल्डिंग के स्लैब से लोहे का पतरा गिर गया। उसी समय एक ऑटो रिक्शा वहां से गुजर रहा था। नीचे गिरे लोहे के पतरे से ऑटो ड्राइवर शहादत शराफत अली अंसारी (32) की मौत हो गई। साथ ही वहां से गुजर रहे राहगीर शाजिद अली खान (35) और श्यामलाल जोहन जैसवार (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रविवार देर रात हुई।
ठेकेदार को जिम्मेदार मान रहे लोग

हादसे की जानकारी मिलते ही धारावी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। दमकल के जवानों के साथ मिल कर पुलिस ने राहत-बचाव कार्य किया। पुलिस ने मृत ऑटो ड्राइवर का शव सायन अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के लिए स्थानीय लोग बिल्डिंग बनाने वाले ठेकेदार को जिम्मेदार मान रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो