कर्जत के पास घाट में पटरी से उतरी मालगाड़ी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कर्जत के पास घाट परिसर में जामरुंग-ठाकूरवाडी रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाडी के कुल छह से आठ डिब्बे पटरी से उतरे हैं। कुछ डिब्बे पलट भी गए हैं। इस दुर्घटना से पुणे की तरफ का यातायात ठप पड़ गया। सेंट्रल रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया और कुछ का रूट बदला गया है। लोगों को परेशानी से बचाने के लिए सेंट्रल रेलवे ने राज्य सरकार से मुंबई-पुणे के बीच अधिक बस चलाने का अनुरोध किया है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जारी जोरदार बारिश के बाद सुबह चार बजे कर्जत-लोनावला सेक्शन के जामरुंग व ठाकूरवाडी के पास एक मालगाडी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरी से उतरी इस ट्रेन ने पटरी को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। इससे इस मार्ग की ट्रेनें ठप पड़ गईं। इसके चलते पुणे-सीएसएमटी इंद्रायणी एक्सप्रेस, पुणे-सीएसएमटी इंटरसिटी एक्सप्रेस, पुणे-सीएसएमटी डेक्कन एक्सप्रेस, सीएसएमटी-पुणे डेक्कन क्वीन, सीएसएमटी-पुणे प्रगती एक्सप्रेस, पुणे सोलापुर इंटारसिटी एक्सप्रेस और सोलापुर-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। वहीं बैंग्लूरू उदयन एक्सप्रेस, अहमदाबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पुणे दूरंतो और इंदौर-पुणे एक्सप्रेस को कल्याण होते हुए इगतपुरी की तरफ से डायवर्ड कर दिया गया है। सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम तेज गति से इस कार्य को पूरा करने में जुटे हैं। जल्द ही ट्रेने के डिब्बों को वहां से हटा लिया जाएगा। वहीं पटरी की मरम्मत का कार्य भी जोरशोर से शुरू हुआ है।
अब पाइए अपने शहर ( Mumbai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज