scriptकर्जत के पास घाट में पटरी से उतरी मालगाड़ी | Cargo wreckage | Patrika News

कर्जत के पास घाट में पटरी से उतरी मालगाड़ी

locationमुंबईPublished: Jul 01, 2019 03:14:00 pm

Submitted by:

Arun lal Yadav

पत्रिका न्यूज नेटवर्कमुंबई. कर्जत के पास घाट परिसर में जामरुंग-ठाकूरवाडी रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाडी के कुल छह से आठ डिब्बे पटरी से उतरे हैं। कुछ डिब्बे पलट भी गए हैं। इस दुर्घटना से पुणे की तरफ का यातायात ठप पड़ गया। सेंट्रल रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया और कुछ का रूट बदला गया है। लोगों को परेशानी से बचाने के लिए सेंट्रल रेलवे ने राज्य सरकार से मुंबई-पुणे के बीच अधिक बस चलाने का अनुरोध किया है।

patrika mumbai

कर्जत के पास घाट में पटरी से उतरी मालगाड़ी

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जारी जोरदार बारिश के बाद सुबह चार बजे कर्जत-लोनावला सेक्शन के जामरुंग व ठाकूरवाडी के पास एक मालगाडी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरी से उतरी इस ट्रेन ने पटरी को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। इससे इस मार्ग की ट्रेनें ठप पड़ गईं। इसके चलते पुणे-सीएसएमटी इंद्रायणी एक्सप्रेस, पुणे-सीएसएमटी इंटरसिटी एक्सप्रेस, पुणे-सीएसएमटी डेक्कन एक्सप्रेस, सीएसएमटी-पुणे डेक्कन क्वीन, सीएसएमटी-पुणे प्रगती एक्सप्रेस, पुणे सोलापुर इंटारसिटी एक्सप्रेस और सोलापुर-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। वहीं बैंग्लूरू उदयन एक्सप्रेस, अहमदाबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पुणे दूरंतो और इंदौर-पुणे एक्सप्रेस को कल्याण होते हुए इगतपुरी की तरफ से डायवर्ड कर दिया गया है। सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम तेज गति से इस कार्य को पूरा करने में जुटे हैं। जल्द ही ट्रेने के डिब्बों को वहां से हटा लिया जाएगा। वहीं पटरी की मरम्मत का कार्य भी जोरशोर से शुरू हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो