मुंबई

चंदा कोचर के चार ठिकानों पर सीबीआई का छापा

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ रही चुकी है चंदा कोचर

मुंबईJan 24, 2019 / 01:28 pm

arun Kumar

CBI raids on Chanda Kochar’s four bases

मुंबई .पद का दुरुपयोग करते हुए विडिओकोन को कर्ज देने के मामले में सीबीआई ने चंदा कोचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मले में सीबीआई ने उनके चार ठिकानों- नरीमन पॉइंट, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, औरंगाबाद में वीडीओकोन और सुप्रीम एनर्जी के कार्यालय में छापा मारा है। आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर द्वारा गैर कानूनी कर्ज दिए जाने के मामले में सीबीएआई ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि कोचर ने पद का दुरुपयोग करते हुए विडिओकोन को कर्ज दिया था। चंदा कोचर पर कर्ज देते समय व्यक्तिगत रूप से उसका फायदा लेने का आरोप है। जून महीने से कोचर को छूटी पर भेज दिया गया था। आखिर में कोचर ने पद से इस्तीफा दे दिया।
विडिओकोन को 3 हजार 250 करोड़ का कर्ज दिया

कोचर विडिओकोन को 3 हजार 250 करोड़ का कर्ज गलत तरीके से दिया था। उसके बाद विडिओकोन ने यह कर्ज डुबा दिया। इसकी जानकारी सामने आने के बाद कोचर के कार्यो को लेकर टिपण्णी होने लगी। विडिओकोन के तरफ से दो करोड़ रुपये कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी को दिए जाने का खुलासा भी हुआ। इसके कारण कोचर के कार्यो क लेकर सवाल खड़े होते गए। इस मामले में जरूरत पडऩे पर सीबीआई चंदा कोचर के पति दीपक कोचर से पूछताछ भी कर सकती है। बात है कि इससे पहले इस मामले में आयकर विभाग ने दीपक कोचर को नया नोटिस जारी किया था। दीपक कोचर से दस दिन के भीतर दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है। आयकर विभाग ने उनसे नूपावर रिन्यूवेबल्स के प्रबंध निदेशक की हैसियत से ब्यौरा मांगा है। इससे पहले भी दो बार दस्तावेज मांगे गए थे लेकिन दीपक ने उपलब्ध नहीं कराए थे।

Home / Mumbai / चंदा कोचर के चार ठिकानों पर सीबीआई का छापा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.