मुंबई

जनविकास फाउंडेशन ने मनाया स्थापना दिवस

वक्ताओं ने गिनाईं संस्था की गतिविधियां

मुंबईMar 29, 2019 / 05:51 pm

Devkumar Singodiya

जनविकास फाउंडेशन ने मनाया स्थापना दिवस

मुंब्रा. कौसा तालाब स्थित नूरबाग सभागृह में जनविकास फाउंडेशन का तीसरा स्थापना दिवस गुरुवार उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग शामिल थे।
फाउंडेशन के अध्यक्ष नईम खान के मुताबिक फाउंडेशन की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और जरूरतमंद स्कूली बच्चों को फीस के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने के अलावा समय-समय पर मुफ्त चिकित्सा शिविर आदि का भी आयोजन किया जाता है। जिसका लाभ तमाम गरीब परिवारों को मिलता है।
रक्त दान शिविर में 150 बोतल रक्त जमा
संस्था के माध्यम सौ से अधिक लोगों की बाईपास सर्जरी, स्तन कैंसर, एंजियोप्लास्टी और सर्जरी आदि मुफ्त कराई गई है। कुछ दिन पूर्व ही संस्था की ओर से आयोजित रक्त दान शिविर में 150 बोतल रक्त जमा हुआ था। इस अवसर पर मेमन समाज के अध्यक्ष आदमभाई मच्छीवाला, भाजपा नेत्री रीदा रसीद, वसीम सैय्यद, अनवर कच्छी, हनीफ शेख और नजमुद्दीन मलिक आदि मौजूद थे।

Home / Mumbai / जनविकास फाउंडेशन ने मनाया स्थापना दिवस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.