scriptबारिश के प्रभाव से नहीं उबरी सेंट्रल रेलवे | Central Railway does not get affected by rain | Patrika News

बारिश के प्रभाव से नहीं उबरी सेंट्रल रेलवे

locationमुंबईPublished: Aug 07, 2019 12:17:11 pm

Submitted by:

Arun lal Yadav

मुख्य लाइन और लोकल सेवाएं अभी तक प्रभावित

mumbai patrika

बारिश के प्रभाव से नहीं उबरी सेंट्रल रेलवे


पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पिछले कुछ दिनों की भारी बारिश के चलते सेंट्रल रेलवे की सेवाएं अभी भी बाधित चल रही हैं। मुंबई-पुणे मार्ग अभी भी बंद है, इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कई स्थानों पर सावधानी के आदेश के बाद भी लोकल पर खराब समय की पाबंदी लगी हुई है। शुक्रवार से लेकर मंगलवार तक लंबी दूरी की बहुत सी ट्रेनों को रद्द करने और शनिवार से उपनगरीय नेटवर्क को बंद करने के कारण पिछले कुछ दिनों में सीआर को लगभग 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। मंगलवार को भी मुंबई लोकल 35 से 40 मिनट की देरी से चलतीं रहीं। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सेंट्रल रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने मंगलवार सुबह बदलापुर-कर्जत खंड में आई गड़बडियों को सही करते हुए इस लाइन को शुरू कर दिया है, लेकिन मुंबई-पुणे लाइन में ज्यादा नुकसान के चलते इसे आठ अगस्त को शुरू किए जाने की संभावना है। बता दें कि घाट परिसर में पहले से ही कार्य किया जा रहा था, उसपर बारिश के चलते बडे पैमाने पर नुकसान हुआ जिसे युद्ध स्तर पर शुरू किया जा रहा है। सेंट्रल रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि बारिश के चलते तीन स्थानों वांगानी, टिटवाला और नेरल में विशेष सावधानी बरतने के आदेश दिए गए हैं , जिसके कारण कुछ सेवाओं में देरी हुई। शनिवार को सेंट्रल रेलवे ने अपनी 60 लोकल सेवाओं को रद्द कर दिया था इन तीन स्थानों पर ट्रेने 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं। सेंट्रल रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि हम मुंबई-पुणे मार्ग पर सेवा के लिए एक लाइन को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह सब मौसम पर निर्भर करता है। हम अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं, पर ट्रैक फिट न होने के कारण इस लाइन की सेवाओं की बहाली में और देरी हो सकती है। बता दें कि बदलापुर में बाढ़ और घाट खंड में पत्थर गिरने की घटनाओं के कारण सेंट्रल रेलवे ने शनिवार से 100 से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द कर दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो