scriptसेंट्रल रेलवे ने चलाई 1,415 मालगाड़ी | Central Railway drove 1 thousand 415 freight trains | Patrika News

सेंट्रल रेलवे ने चलाई 1,415 मालगाड़ी

locationमुंबईPublished: Apr 24, 2020 06:57:08 pm

Submitted by:

Arun lal Yadav

70 हजार 374 वैगन माल का परिवहन किया
दवाईयां,सब्जियां और खाद्यान्न, बिजली उत्पादन के लिए कोयला को देश के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाया गया

train

सेंट्रल रेलवे ने चलाई 1,415 मालगाड़ी

मुंबई. कोरोनावायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान सेंट्रल रेलवे ने 1,415 मालगाड़ी चलाकर 70 हजार 374 वैगन माल का परिवहन किया किया। इन मालगाडिय़ों में जीवन उपयोगी वस्तुएं जैसे दवाईयां,सब्जियां और खाद्यान्न, बिजली उत्पादन के लिए कोयला आदि को देश के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाने का कार्य किया गया।
वर्तमान में सेंट्रल रेल के मुंबई, नागपुर, भुसावल, सोलापुर और पुणे मंडल से प्रतिदिन लोडिंग/अनलोडिंग के लिए विभिन्न टर्मिनलों पर लगभग 75 मालगाडिय़ों को हैंडल किया जा रहा है। इनमें आवश्यक वस्तुएं जैसे खाद्यान्न, बिजली उत्पादन के लिए कोयला और सीमेंट जैसे अन्य सामान शामिल हैं। 24/7 आधार पर काम करने वाले विभिन्न गुड्स शेड, स्टेशनों और कंट्रोल ऑफिस के रेलवे कर्मचारियों ने 23 मार्च से 22अप्रैल तक 1 हजार 415 मालगाडिय़ों में आवश्यक वस्तुओं को 70 हजार 374 वैगनों में लोड किया।
इनमें से 252 वैगनों में खाद्यान्न, 484 वैगनों में चीनी, 34,497 वैगनों में कोयला, 25,380 वैगनों में कंटेनर, 5,183 वैगनों में पेट्रोलियम उत्पाद, 1,802 वैगनों में उर्वरक, 635 वैगनों में स्टील, 252 वैगनों में डी-ऑइल केक, 117 में सीमेंट 1,772 वैगनों में विविध चीजों को मुंबई, नागपुर, भुसावल, सोलापुर और पुणे मंडल पर लोड किया गया है।
इसके साथ ही सेंट्रल रेलवे लगभग 220 समयबद्ध पार्सल मालगाडिय़ों का संचालन कर रहा है, जिसमें देश भर में आवश्यक वस्तुओं जैसे दवाइयां, सब्जियां, खराब होने वाली वस्तुएं, डाक बैग आदि का परिवहन किया जा रहा है। 21 अप्रैल तक दो हजार टन से अधिक आवश्यक वस्तुओं को ले जाया गया जिसमें चिकित्सा, चिकित्सा उपकरण, फल, सब्जियां, अंडे, जूट के बीज, डाक बैग और कच्चा माल शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो