scriptCentral Railway fines 4438 ticketless passengers at Kalyan station in Single day | बिना टिकट ट्रेन का सफर पड़ा महंगा! कल्याण स्टेशन पर धराये 4438 यात्री, 16.85 लाख का जुर्माना वसूला | Patrika News

बिना टिकट ट्रेन का सफर पड़ा महंगा! कल्याण स्टेशन पर धराये 4438 यात्री, 16.85 लाख का जुर्माना वसूला

locationमुंबईPublished: Oct 17, 2023 08:29:29 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

Mumbai Local Kalyan Station: 167 टिकट चेकिंग स्टाफ और 35 आरपीएफ जवानों की टीम ने कल्याण स्टेशन पर टिकट जांच अभियान चलाया।

mumbai_local_train_ticket.jpg
बेटिकट यात्रियों से भरा रेलवे का खजाना!
Travel Without Ticket: मध्य रेलवे (Central Railway) के मुंबई मंडल के कल्याण स्टेशन पर सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन पर 167 टिकट चेकिंग स्टाफ और 35 आरपीएफ (RPF) जवान तैनात किये गए। इस दौरान बिना टिकट यात्रियों की पहचान के लिए स्टेशन पर आने-जाने वाले रास्ते पर टिकट चेकिंग स्टाफ को तैनात किया गया था। इससे बेटिकट यात्रियों में खलबली मच गयी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.