बिना टिकट ट्रेन का सफर पड़ा महंगा! कल्याण स्टेशन पर धराये 4438 यात्री, 16.85 लाख का जुर्माना वसूला
मुंबईPublished: Oct 17, 2023 08:29:29 pm
Mumbai Local Kalyan Station: 167 टिकट चेकिंग स्टाफ और 35 आरपीएफ जवानों की टीम ने कल्याण स्टेशन पर टिकट जांच अभियान चलाया।


बेटिकट यात्रियों से भरा रेलवे का खजाना!
Travel Without Ticket: मध्य रेलवे (Central Railway) के मुंबई मंडल के कल्याण स्टेशन पर सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन पर 167 टिकट चेकिंग स्टाफ और 35 आरपीएफ (RPF) जवान तैनात किये गए। इस दौरान बिना टिकट यात्रियों की पहचान के लिए स्टेशन पर आने-जाने वाले रास्ते पर टिकट चेकिंग स्टाफ को तैनात किया गया था। इससे बेटिकट यात्रियों में खलबली मच गयी।