scriptकेमिकल ने रोका हापुस आमों का निर्यात | Chemical exports stopped Hapus mangoes | Patrika News

केमिकल ने रोका हापुस आमों का निर्यात

locationमुंबईPublished: Mar 18, 2019 06:26:24 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

आम अभी खास: आवक बढ़ी, लेकिन स्वाद अभी फीका

mumdab news

केमिकल ने रोका हापुस आमों का निर्यात

नवी मुंबई. एपीएमसी फल मार्केट में हापुस आम की आवक बढ़ गई है, लेकिन स्वाद फीका होने से हापुस प्रेमियों का आम के प्रति रुझान कम है। समय से पहले बाजार में हापुस का पदार्पण होने से व्यापारियों के साथ हापुस प्रेमियों का भी उत्साह बढ़ा था, पिछले सप्ताह हापुस की आवक पांच हजार पेटी के आसपास हो रही थी, जबकि इस समय सात हजार पेटी हापुस की आवक हो रही है। जिसकी कीमत थोक बाजार में दो से पांच हजार रुपए पेटी की दर से बेचा जा रहा है। परंतु केमिकल व पावडर के माध्यम से तैयार किए जा रहे हापुस आम का नेचुरल स्वाद तो नहीं मिल पा रहा है, जिससे अभी आम की उतनी खपत भी नहीं हो रही है, और विदेेशों में निर्यात भी नही किया जा रहा है।
होली बाद अच्छी क्वालिटी के हापुस आम की आवक शुरू हो जाएगी, और उस समय स्वाद और क्वालिटी दोनों ही लोगों को मिल पाएगा। विदेशों में हापुस पहुंचाने वाले दिलीप खक्कर ने बताया कि अभी हापुस कोंकण के रत्नागिरी, देवगढ़ एवं मद्रास से आवक हो रही है, ठंड होने के कारण अभी सही हापुस का बाजार में आगमन नहीं हो रहा है। नेचुरल स्वाद से लोग अभी दूर है। आमों को पकाने के लिए केमिकल व इंजेक्शन का इस्तेमाल हो रहा है, इसलिए अभी यूरोप में निर्यात रुका है। फल मार्केट के पूर्व संचालक संजय पानसरे ने बताया कि पिछले सप्ताह की तुलना में इस समय हापुस की आवक ज्यादा हो रही है। लेकिर पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष हापुस की आवक अभी कम है। इस समय साऊथ से हापुस के साथ-साथ बदामी और लालबाग आम की भी आवक हो रही है।

बदामी आम 60 से 100 रुपए किलो, लालबाग 60 से 70 रुपए किलो की दर से बेचा जा रहा है। एपीएमसी प्रशासन कार्यालय के उप सचिव सी.एम.सोमकुंवर ने बताया कि वर्तमान में देवगढ़, रत्नागिरी व साऊथ से लगभग ढाई से तीन हजार क्विंटल हापुस की आवक हो रही है, लेकिन यह आवक अपे्रल व मई में एक लाख टन तक पहुंच जाएगी और उस समय आने वाले हापुस की क्वालिटी भी अभी से बेहतर होगी।

आवक और कीमत का गणित
बाजार प्रशासन के मुताबिक 10 मार्च को 639 क्विंटल हापुस की आवक हुई थी, उस समय दो से चार हजार पेटी के भाव से बेचा जा रहा था, 11 मार्च को 1637 क्विंटल आवक, कीमत 1950 से 3900 रुपए थी, 12 मार्च को 1451 क्विंटल हापुस की आवक, कीमत 1950 से 3950 रुपए पेटी, 13 मार्च को 1460 कुंतल, कीमत 1900 से 3900 तक, 14 मार्च को 2674 क्विंटल आवक और कीमत 1800 से 3800 रुपए, 15 मार्च को 2700 क्विंटल, कीमत 1800 से 3800 रुपए और 16 मार्च को सात हजार पेटी हापुस की आवक हुई है जिसकी कीमत 2000 से चार हजार रुपए तक थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो