scriptCISF तिरंगे में लपेटे जवानो के लिए विशेष जहाज रवाना | cisf Special flights departed for soldiers Tiranga | Patrika News

CISF तिरंगे में लपेटे जवानो के लिए विशेष जहाज रवाना

locationमुंबईPublished: Sep 04, 2019 07:30:54 pm

Submitted by:

Nagmani Pandey

जवानो का पार्थिव शरीर विशेष जहाज से कर्णाटक ,झारखंड और गोरखपुर के लिए रवाना
ओएनजीसी में शहीद सीआईएसएफ के जवानो को दी गई सलामी
 

CISF तिरंगे में लपेटे जवानो के लिए विशेष जहाज रवाना

CISF तिरंगे में लपेटे जवानो के लिए विशेष जहाज रवाना

मुंबई | नवी मुंबई के उरण स्थित ओएनजीसी के प्लांट के कोल्ड स्टोरेज में मंगलवार सुबह अचानक लगे आग को कंट्रोल करते समय सीआईएसफ के तीन जवान शहीद हो गए थे | इन जवानो को बुधवार सुबह वाशी स्थित सीआईएसफ कवार्टर में सलामी दी गई | जिसके बाद मुंबई एयरपोर्ट से उन्हें उनके गाँव भेजा गया |
सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंड विष्णु स्वरूप ने दिए जानकारी अनुसार ओएनजीसी में लगे आग को काबू करते समय सीआईएसएफ फायर विभाग के एन ए नायक ,एम पासवान ,एसपी कुशवाहा शहीदहो गए थे | बुधवार सुबह तीनो जवानो का पार्थिव शरीर वाशी स्थित सीआईएसएफ कवार्टर में लाया गया | यहां सलामी देने के बाद एम्बूलेंस से मुंबई एयरपोर्ट और वंहा गाँव भेजा गया | मूल रूप से कर्णाटक राज्य के तुमकुर जिले पुरवारा गाँव के रहने वाले शहीद जवान इरन्ना नायक 1996 में सीआईएसएफ ज्वाइन किए थे | उसके बाद 2017 में उन्हें सीआईएसएफ के सीआईएसएफ के फायर यूनिट में तैनात किया गया था | वंही झारखंड के हजारीबाग जिले के पक्रार गाँव के रहने वाले शहीद द्वारका प्रसाद कुशवाहा ने 2016 में सीआईएसएफ ज्वाइन किए थे उसके बाद उन्हें 2017 में सीआईएसएफ जे फायर यूनिट में तैनात किया गया था जब की उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रघुनाथपुर के रहने वाले शहीद महेंद्र पासवान ने 2014 में सीआईएसएफ ज्वाइन किए थे इसके बाद उन्हें ट2018 में सीआईएसएफ के फायर यूनिट में तैनात किया गया था | मंगलवार सुबह सीआईएसफ के फायर यूनिट को सूचना मिलते ही बिना किसी देरी किए ओएनजीसी के प्लांट में पहुंचकर आग को कंट्रोल करने की कोशिस किए | तभी अचानक आग की ऊँची लपटों के चपेट में आने से तीनो जवान शहीद हो गए | जब की अन्य तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो