मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। हालांकि शिंदे और फडणवीस आज रात ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस कल सुबह राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे।
पिछले महीने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह राष्ट्रीय राजधानी की एकनाथ शिंदे की यह पहली यात्रा है। सीएम शिंदे अपने तय यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, शुक्रवार शाम मुंबई से दिल्ली के लिए सरकारी चार्टर्ड विमान से रवाना हुए थे। वह शनिवार शाम को पुणे के लिए रवाना होंगे और रविवार की सुबह ‘अषाड़ी एकादशी' महापूजा में शामिल होने के लिए पंढरपुर जाएंगे। सोलापुर जिले के पंढरपुर में भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी का प्रसिद्ध मंदिर है।
बीजेपी के समर्थन से एकनाथ शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों के एक धड़े की बगावत की वजह से तीन दलों के गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की सरकार गिर गई थी और उद्धव ठाकरे को ढाई साल में ही सीएम पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
उधर, देश की शीर्ष कोर्ट एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का सीएम बनाए जाने के खिलाफ शिवसेना के उद्धव ठाकरे नीत धड़े द्वारा दायर याचिका पर 11 जुलाई को सुनवाई करने के लिए शुक्रवार को सहमत हो गया। ठाकरे गुट ने याचिका दायर कर महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिंदे गुट और बीजेपी के गठबंधन को आमंत्रित करने के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के 30 जून के फैसले को चुनौती दी गई है।
इस याचिका को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में आज सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा "वे (उद्धव ठाकरे) पहले भी कोर्ट में जा चुके हैं लेकिन कोर्ट ने उन्हें स्टे नहीं दिया है। हमने नियमों के अनुसार काम किया है। इसलिए कोर्ट सही फैसला देगा। हमें न्यायालय पर भरोसा है। हम महाराष्ट्र के विकास के लिए बहुत काम करेंगे।"