सूत्रों ने बताया कि शिवसेना प्रमुख और राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट बैठक में कहा, "अगर विश्वास मत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे खिलाफ जाता है तो मैं पद से इस्तीफा दे दूंगा।" बैठक के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी मंत्रियों और राज्य के नौकरशाहों को पिछले ढाई साल से उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनके अपने लोगों ने ही उन्हें धोखा दिया है।
यह भी पढ़ें
Maharashtra Politics: 24 घंटे के अंदर सीएम उद्धव ठाकरे ने की दूसरी कैबिनेट बैठक, औरंगाबाद और उस्मानाबाद का बदला नाम, जानें 3 बड़े फैसले
कैबिनेट बैठक के बाद जयंत पाटिल ने कहा “आज मुख्यमंत्री जी ने हमारे तीनों पार्टियों ने जो ढाई साल में अच्छा काम किया उस पर आभार व्यक्त किया है। कल अगर सुप्रीम कोर्ट कहेगी कि विश्वास मत होगा तब तय होगा कि ये बैठक आखिरी है या नहीं। उन्होंने (मुख्यमंत्री) कहा कि मेरे खुद के पार्टी ने मुझे दगा दिया है ये बहुत ही दुर्भाग्य है और इसके लिए उन्होंने दुख भी जताया।“ शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी से रवाना होने से पहले कहा कि उनका खेमा शक्ति परीक्षण के आदेश को चुनौती देने वाली उनकी पार्टी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन करेंगे। शिंदे ने कहा कि शिवसेना के बागी विधायक महाराष्ट्र और राज्य के लोगों के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम बृहस्पतिवार को मुंबई पहुंचेंगे और शक्ति परीक्षण में भाग लेंगे। हम अपनी भविष्य की रणनीति उसके बाद तय करेंगे।’’
बता दें कि एमवीए सरकार के खिलाफ बगावत करते हुए शिवसेना के दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे पार्टी के करीब 39 असंतुष्ट विधायक के साथ गुवाहाटी से लौट रहे है. शिंदे का दावा है कि एमवीए सरकार के खिलाफ और उनके समर्थन में अभी 50 विधायक है. जिस वजह से महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार के सामने अल्पमत का खतरा उत्पन्न हो गया है।