script

कांग्रेस सांसद ने की शराब बंदी हटाने की मांग

locationमुंबईPublished: May 25, 2019 09:01:20 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

महाराष्ट्र में पार्टी के इकलौते सांसद हैं धानोरकर

कांग्रेस सांसद ने की शराब बंदी हटाने की मांग

कांग्रेस सांसद ने की शराब बंदी हटाने की मांग

मुंबई


लोकसभा चुनाव जीतते ही कांग्रेस के महाराष्ट्र में एकमात्र विजेता सांसद ने अपने क्षेत्र से शराबबंदी हटाने की मांग कर दी है। विदर्भ के चंद्रपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट से केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर को हराने वाले सुरेश धानोरकर ने क्षेत्र में शराब बंदी को अनुचित बताते हुए उसका विरोध किया है और जल्द ही शराब बंदी को हटाने की मांग की है। कांग्रेस के कई दिग्गजों ने धानोरकर को समर्थन दिया है। धानोरकर के अनुसार यदि चंद्रपुर में शराब बंदी है तो पूरे देश में एक साथ लगाई जानी चाहिए। यहां के लोगों को व्यवसाय से रोकने के लिए शराब बंदी की गई है। यह ठीक नहीं माना जाएगा, सरकार को इस क्षेत्र से शराब बंदी हटानी चाहिए। धानोरकर ने कहा कि इस मामले में वे जल्द ही सरकार को ज्ञापन देंगे
शिवसेना छोड़ कर आए थे

शिवसेना छोडक़र कांग्रेस में आए धानोरकर की जीत ने कांग्रेस की लाज भी बचाई है। अब वे शराब बंदी हटाने की मांग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य की भाजपा सरकार विदर्भ क्षेत्र में शराब बंदी का समर्थन करती है। भाजपा के नेताओं की मांग पर ही इस क्षेत्र में शराब को बंदी की गई है। यहां शराब बेचना अपराध है। इस क्षेत्र में शराब बंदी को लेकर कई नियम है , यहां महिलाओं ने 50 प्रतिशत से आधी की संख्या में शराब बंदी के प्रस्ताव पर मुहर लगाई था। हालांकि पुरुषों ने शराब बंदी के फैसले का विरोध था।

ट्रेंडिंग वीडियो