संक्रमण पर नियंत्रण के बाद राज्य में कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियां हटा ली गई हैं। मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। मई में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। शनिवार को राज्य में 529 नए संक्रमित मिले जबकि 325 लोग ठीक होकर घर लौटे। राज्य में कोरोना के 2772 एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा 1929 संक्रमित मुंबई जबकि पुणे में 318 मरीज हैं।
अलर्ट पर प्रशासन
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने कहा कि जिला प्रशासन अलर्ट पर है। हमने टेस्टिंग बढ़ाने और जरूरी सभी एहतियात बरतने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। उन्होंने बताया कि चार मरीजों की उम्र 50 साल से ज्यादा जबकि दो की 20 से 40 के बीच है। इनके सैंपल चार से 18 मई के बीच लिए गए थे। ट्रैवेल हिस्ट्री की जांच में पता चला कि इनमें से दो दक्षिण अफ्र ीका व बेल्जियम और तीन केरल व कर्नाटक गए थे।
जनवरी में पहला केस
ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट बीए.4 व बीए.5 का पहला केस दक्षिण अफ्रीका में जनवरी में मिला था। इसके बाद अमरीका, ब्रिटेन, जर्मनी, डेनमार्क सहित यूरोप के कई देशों में यह तेजी से फैला है। हाल ही में तमिलनाडु में एक 19 साल की युवती बीए.4 संक्रमित पाई गई थी। द. अफ्र ीका से हैदराबाद लौटे एक शख्स में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई थी।