script

सीपीआई-एम (माओवादी) के पैसों से चल रहा आईपीएल!

locationमुंबईPublished: May 11, 2019 01:40:16 am

Submitted by:

arun Kumar

पुलिस कार्रवाई में मारे गए नक्सलियों को आदिवासी बताने की कोशिश

CPI-M Maoist money running IPL

CPI-M Maoist money running IPL

मुंबई . नागमणि पांडेय
इंडियन एसोसिएशन पीपल्स लॉयर्स (आईपीएल) प्रतिबंधित सीपीआई -एम (माओवादी) संघटन के ही फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन होने का पुलिस जांच में खुलासा हुआ है। इसके अनुसार सीपीआई के पैसो से ही आईपीएल संघटन चलाया जा रहा है। इस आधार पर सरकारी वकील उज्ज्वल पवार ने एल्गार मामले में जमानत अर्जी रद्द करने की कोर्ट से मांग की है। सरकारी वकील उज्ज्वल ने कोर्ट में पेश रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पुलिस ने जांच में कागजात, इलेक्ट्रॉनिक सामान डाटा जब्त किया है। इसमें गिरफ्तार आरोपियों का माओवादियों से संबंध होने का खुलासा हुआ है। इसके कारण गिरफ्तार सुरेंद्र गडलींग, शोमा सेन, सुधीर ढवले, रोना विल्सन, वर्णन गोन्सालवीस, अरुण फरेरा, वरवरा राव, महेश राऊत, सुधा भारद्वाज की जमानत याचिका रद्द करने की मांग की गई है। आतंकी कार्रवाई में पैसा पहुंचना, मदद करना, नए युवको की भर्ती करने में इन लोगों के शामिल होने की जानकारी पुलिस ने कोर्ट को अपनी रिपोर्ट में दी है। गिरफ्तार लोगो द्वारा आईपीएल जैसे संघटन को आगे कर कार्य किया जा रहा है। समाज में मानवाधिकार कार्यकर्ता बताकर माओवादियों के लिए काम किए जाने का खुलासा जांच रिपोर्ट में होने की जानकारी भी कोर्ट को दी गई है।
नक्सलियों के मारे जाने पर गलत सन्देश बताने का करते हैं कार्य

सरकारी वकील के अऩुसार आईपीएल संघटन माओवादियों का सन्देश पहुंचाने के लिए कुरियर के तौर पर काम करते है। पुलिस द्वारा द्वारा कार्रवाई किए जाने पर फैक्ट फाइडिंग कमेटी स्थापित किया जाता है। जिसमे मारे गए नक्सलियों को आदिवासी बताकर समाज में गलत संदेश फैलाने का कार्य करते है। इसी तरह का कार्य के लिए गिरफ्तार सुरेंद्र गडलींग, शोमा सेन, सुधीर ढवळे, रोना विल्सन, वर्णन गोन्सालवीस, अरुण फरेरा, वरवरा राव, महेश राऊत, सुधा भारद्वाज द्वारा एक दूसरे के संपर्क में होने का खुलासा जांच में हुआ है। इतना ही नहीं कामरेड प्रकाश ने शोमा सेन को पत्र लिखकर महत्वपूर्ण ई मेल डिलीट करने के लिए कहे जाने का खुलासा भी जांच में हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो