देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में सरकार बनाने की संभावनाओं पर जेपी नड्डा के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
इससे पहले एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी में होटल से बाहर निकलर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे साथ 50 विधायकों का समर्थन हैं। सभी विधायक अपनी मर्जी से यहां पर आए हैं। हम अलग से पार्टी नहीं बना रहे हैं। हम तो आज भी शिवसेना में ही हैं।
बता दें कि एकनाथ शिंदे खेमे में शिवसेना के दो तिहाई से ज्यादा विधायक हैं। इसके चलते उन्हें अयोग्य ठहराया जाना भी आसान नहीं होगा। दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो निर्दलीय विधायक और प्रहार पार्टी के दो विधायक सरकार से समर्थन वापसी की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपेंगे। कहा जा रहा है कि 30 जून को अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की भी मांग हो सकती है।
इस पूरे मामले में बीजेपी संभलकर चल रही है और खुलकर यह नहीं दिखाना चाहती कि उसकी सरकार बनाने की मंशा है। ऐसे में वह खुद या एकनाथ शिंदे गुट के जरिए अविश्वास प्रस्ताव की मांग नहीं करना चाहती। ऐसे में निर्दलीय विधायकों को आगे करके पूरी रणनीति अमल में लाई जा सकती है।
सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार ये बागी विधायक 5 जुलाई तक गुवाहाटी में ही रुके रहेंगे। कल रात बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस के आवास पर हुए मंथन में फैसला हुआ है कि बीजेपी विधायक मुंबई में ही रहेंगे।