Maharashtra Politics: फडणवीस को डिप्टी सीएम बनने वाला पहला CM कहने पर शरद पवार की पूर्व सांसद ने ली चुटकी, कहा- अजित पवार तो कभी...
गौरतलब हो कि अमृता फडणवीस 29 जून को लंदन पहुंची और बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर (BAPS Shri Swaminarayan Mandir) जाकर दर्शन किया. जहां उन्होंने विशेष पूजा की और महाराष्ट्र की स्थिरता और समृद्धि के लिए भगवन से प्रार्थना की।शुरुआत में फडणवीस ने कहा था कि वह शिंदे की अगुवाई वाली नई राज्य सरकार में शामिल नहीं होंगे, लेकिन एकनाथ शिंदे और उनके मंत्रिमंडल को पूरा समर्थन देंगे। हालांकि, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने फडणवीस को डिप्टी सीएम का पद संभालने के लिए कहा। शिंदे-फडणवीस दोनों ने ही दावा किया कि यह शिवसेना-बीजेपी की सरकार है। हालांकि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिंदे को पार्टी से बाहर कर दिया है।It was an honour to speak on ‘Indo-UK relations’ at UK Parliament & also received ‘Indian of the World’ award at UK Parliament.
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) July 2, 2022
Today,with efforts of our PM @narendramodi ji,India-UK relation has become robust & is expanding at federal,state & local levels🙏#London @RamiRanger pic.twitter.com/joWYQx5NRj