Weather Update: लक्ष्मी पूजन पर बरसेंगे बादल! कई जिलों में होगी बेमौसम बारिश, गिरेगा पारा
मुंबईPublished: Nov 12, 2023 09:33:11 am
Maharashtra Rains in Diwali 2023: तूफानी हवाओं और आंधी ने जगह-जगह फसलों को भी नुकसान पहुंचाया।


दिवाली पर बारिश की संभावना
Maharashtra Weather Update: दिवाली 2023 के आगाज के साथ ही महाराष्ट्र में ठंड का इंतजार कम हो गया है। इस बीच हल्की बौछारों ने मौसम को और सुहावना बना दिया है। तूफानी हवाओं और आंधी ने जगह-जगह फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। आज लक्ष्मी पूजन के मौके पर प्रदेश में बेमौसम बारिश देखने को मिलेगी. कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने रत्नागिरी, कोल्हापुर, सतारा और सिंधुदुर्ग जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है। इस बीच, कोंकण, पुणे, सतारा के कुछ हिस्सों में शनिवार को भी बारिश हुई, जबकि कई हिस्सों में बादल छाए रहे।