scriptThane: इमारत से बच्ची पर गिरा कुत्ता, मौत, मालिक गिरफ्तार, 3 अन्य पर केस दर्ज | Dog falls from 5th floor on girl dies video Mumbra police action | Patrika News
मुंबई

Thane: इमारत से बच्ची पर गिरा कुत्ता, मौत, मालिक गिरफ्तार, 3 अन्य पर केस दर्ज

Thane Mumbra News : ठाणे में एक इमारत की पांचवी मंजिल से पालतू कुत्ता चार साल की बच्ची पर गिर गया, जिससे बच्ची की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

मुंबईAug 09, 2024 / 06:38 pm

Dinesh Dubey

Mumbra Dog falls on girl video
Dog Falls from Building : मुंबई के पास मुंब्रा शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। जहां मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे पांचवी मंजिल से एक कुत्ता तीन साल की बच्ची पर गिर गया, जिससे बच्ची की मौत हो गई। इस मामले में मुंब्रा पुलिस ने कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 6 अगस्त को इमारत की पांचवी मंजिल से पालतू कुत्ता नीचे सड़क पर चल रही बच्ची पर गिर गया। इस घटना में बच्ची को गंभीर चोटें आईं। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डोक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
यह भी पढ़ें

मां के साथ जा रही बच्ची पर इमारत से गिरा कुत्ता, मौत, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना मुंब्रा के अमृत नगर इलाके की है। जहां चिराग मेंशन बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से एक कुत्ता सीधे नीचे गिर गया। इसी दौरान एक 3 साल की बच्ची अपनी मां के साथ इमारत के नीचे की सड़क से गुजर रही थी। कुत्ता सीधे बच्ची के ऊपर गिरा। इस घटना के बाद बच्ची को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन मासूम को बचाया नहीं जा सका। घटना में कुत्ता भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
इमारत से गिरने के बाद कुत्ता कुछ समय तक सड़क पर अचेत पड़ा था और फिर उठ कर चलने लगता है-

पुलिस ने शुरू में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था। शुरुआती जांच के बाद कुत्ते के मालिक और तीन अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News/ Mumbai / Thane: इमारत से बच्ची पर गिरा कुत्ता, मौत, मालिक गिरफ्तार, 3 अन्य पर केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो