script15 तक बढ़ी डॉन छोटा राजन की न्यायिक हिरासत  | Don Chhota Rajan's judicial custody extended till 15 | Patrika News
मुंबई

15 तक बढ़ी डॉन छोटा राजन की न्यायिक हिरासत 

पुराने साथियों व प्रतिद्वंद्वियों से है राजन को खतरा

मुंबईDec 05, 2015 / 11:44 pm

विकास गुप्ता

Chhota Rajan arrest

Chhota Rajan arrest

मुंबई। दिल्ली की एक अदालत ने कथित फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन की न्यायिक हिरासत की अवधि आज 15 दिसंबर तक के लिये बढ़ा दी है। बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई के विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार के सामने राजन को पेश किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, न्यायाधीश ने राजन की न्यायिक हिरासत की अवधि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी। सीबीआई ने कोर्ट में अर्जी दायर की थी कि राजन को उसके पुराने साथियों व प्रतिद्वंद्वियों से खतरा है। उसे खुली अदालत में पेश करना असुरक्षित हो सकता है। इसी कारण बंद कमरे में सुनवाई की गई।

27 साल से था फरार
विदित हो कि छोटा राजन को बाली से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उसे भारत लाया गया। राजन को फर्जी पासपोर्ट मामले के सिलसिले में न्यायिक हिरासत भेजा गया था। राजन पर दिल्ली और मुंबई में हत्या, उगाही और मादक पदार्थ की तस्करी करने के 70 से अधिक मामलों में सुनवाई के लिए देश वापस लाया गया है। राजन 27 साल से फरार था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो