scriptDr. Bhagwat will inaugurate 'Seva Bhavan' project | डॉ. भागवत करेंगे ‘सेवा भवन’ परियोजना का उद्घाटन | Patrika News

डॉ. भागवत करेंगे ‘सेवा भवन’ परियोजना का उद्घाटन

locationमुंबईPublished: Feb 28, 2023 11:25:38 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक हैं डॉ. मोहन भागवत

तीन संगठनों ने किया है सेवा भवन का निर्माण

सात मंजिला भवन है सजधज कर तैयार

डॉ. भागवत करेंगे ‘सेवा भवन’ परियोजना का उद्घाटन
डॉ. भागवत करेंगे ‘सेवा भवन’ परियोजना का उद्घाटन

पुणे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत चार मार्च को जनकल्याण समिति के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर शुरू की जाने वाली सामाजिक परियोजना 'सेवा भवन' का उद्घाटन करेंगे। यह सेवा परियोजना पुणे के कोथरूड-पटवर्धनबाग क्षेत्र में विकसित की गई है। समिति के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. रवींद्र सातलकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.