script

कारीवली मार्ग की दुर्दशा के चलते लोगों का चलना हुआ भी मुश्किल

locationमुंबईPublished: May 10, 2019 06:27:06 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

बार-बार दुर्घटनाओं को न्योता दे रही क्षतिग्रस्त सड़क

बार-बार दुर्घटनाओं को न्योता दे रही क्षतिग्रस्त सड़क

बार-बार दुर्घटनाओं को न्योता दे रही क्षतिग्रस्त सड़क

भिवंडी. दीवानशाह रोड से कारीवली गांव तक जाने वाला मुख्य मार्ग गड्ढा युक्त होने के कारण इस रास्ते से सफर करने वाले अब तक सैकड़ों लोग गड्ढा में गिरकर घायल हो चुके हैं। लोगों का आरोप है कि बार बार शिकायत के बावजूद इसकी दुरुस्ती बाबत मनपा अपनी कुंभकर्णी नींद से जगने को तैयार नहीं है। मालूम हो कि दीवानशाह दरगाह रोड से कारीवली होकर वसई मार्ग को जोडऩे वाला मुख्य रास्ता पिछले दो सालों से मरम्मत न होने के कारण पूरी तरह गड्ढा में तब्दील हो गया है। जिससे पैदलिया सहित दोपहिया, तिपहिया, और चार पहिया वाहन चालकों तक का गड्ढामय रास्ते पर चलना दुश्वार हो गया है।

एंबुलेंस से लेकर स्कूली वाहन तक भी जाने से कतराते हैं
आलम यह है कि इस रास्ते पर पर एंबुलेंस से लेकर स्कूली वाहन तक भी जाने से कतराते हैं। जिससे मरीजों सहित छोटे-छोटे बच्चों को अस्पतालों और स्कूलों तक पैदल चलना मजबूरी बन गया है। इतना ही नहीं खस्ताहाल सड़क के कारण इस रास्ते पर प्रतिदिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है। यहां इस बात का उल्लेख आवश्यक है कि भिवंडी से वसई की तरफ जाने वाले शहर के से जुड़े इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों लोग दीवान शाह, कारीवली, आजमी नगर और 72 गाला आदि क्षेत्रों की तरफ आते-जाते हैं। गटरों का पानी भी गड्ढा में जमा हो जाता है। भूमिगत गटर की ठकेदार कंपनी ईगल द्वारा सड़क के किनारे ड्रेनेज लाइन डालने के लिए हुए खुदाई के गड्ढा भी पूरी तरह से न भरने के कारण भी सड़क का और सत्यानाश हो गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो