Amravati Murder Case: उमेश कोल्हे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने- गर्दन पर चाकू का गहरा घाव, दिमाग व आखं की नस और खाने की नली डैमेज
उन्होंने उमेश कोल्हे हत्याकांड की पहले की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा “इसमें कोई बाहरी कनेक्शन है क्या? ऐसा ध्यान में आ रहा है कि देश में तनाव हो, ऐसा कुछ विदेशी ताकतें भी प्रयास कर रही है। इसकी भी जांच होगी। शुरूआत में इसको एक डकैती का रूप दिया गया था, उसकी भी जांच की जाएगी। ये सब बातें हम जल्द सामने लाएंगे।“अमरावती में अमित मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान चलाने वाले केमिस्ट कोल्हे ने फेसबुक पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखा था, जिसके बाद 21 जून को उसकी हत्या कर दी गई। उमेश कोल्हे के बेटे संकेत कोल्हे ने हत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना वाली रात कोल्हे अपनी बाइक पर थे और उनकी पत्नी तथा बेटा उनके पीछे दूसरे स्कूटर पर थे।LIVE | Media interaction at Vidhan Bhavan, Mumbai.#Maharashtra https://t.co/FPuDFLlVmm
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 3, 2022