मुंबई

रत्नाकर गुट्टे के नौ ठिकानों पर ईडी ने ली तलाशी

किसानों के नाम पर लिया 328 करोड़ का कर्ज

मुंबईJun 07, 2019 / 08:58 pm

Nitin Bhal

रत्नाकर गुट्टे के नौ ठिकानों पर ईडी ने ली तलाशी

 
मुंबई


केंद्र में मोदी सरकार की दूसरी पारी शुरू होते ही घपलेबाजों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। किसानों के नाम पर विभिन्न बैंकों से 328 करोड़ रुपए कर्ज लेने वाले रत्नाकर गुट्टे के घर और दफ्तरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गुरुवार को छापामार कार्रवाई की गई। हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ के आदेश पर छापामार कार्रवाई में अहम दस्तावेज मिलने का दावा ईडी ने किया है। दूसरी ओर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा युवा मोर्चा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मोहित कंबोज को डिफॉल्टर घोषित किया है।
जानकारी अनुसार महानगर के बांद्रा इलाके के एक शिक्षण संस्थान के साथ ही परभणी, नागपुर सहित गुट्टे के नौ ठिकेनों पर छापे मारे गए। भाजपा की सहयोगी राष्ट्रीय समाज पार्टी के सदस्य गुट्टे ने यह कर्ज छह बैंकों से लिया था, जिसे बाद में गंगाखेड शुगर एंड ईनर्जी लि. में लगा दिया। खास यह कि कर्ज जिन किसानों के नाम पर लिया गया था, वे इसी चीनी मिल में काम करते थे। उनके बेटे विजय गुट्टे को पिछले साल जीएसटी धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
29 हजार किसानों के नाम पर लिया कर्ज

गुट्टे ने गंगाखेड शुगर्स से जुड़े 29 हजार किसानों के नाम पर फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर छह बैंकों से यह कर्ज लिया था। परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर आदि जिलों के किसानों को जब कर्ज वसूली के लिए बैंकों का नोटिस, जुलाई 2017 में मिला, तब गुट्टे की काली करतूत का खुलासा हुआ। इस मामले में गंगापुर शुगर्स के सीईओ नंदकुमार शर्मा, तुलसीदास अंभोरे और बच्चूसिंह पडवल के साथ ही गुट्टे हवालात में हैं।
अजीत पवार का करीबी

गुट्टे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार का करीबी है। गंगाखेड शुगर कारखाने का उद्घाटन राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने किया था। गुट्टे की पत्नी संध्या गुट्टे राकांपा की प्रदेश महासचिव रही हैं, जो फिलहाल राष्ट्रीय समाज पार्टी के साथ जुड़ी हैं।
मोहित कंबोज डिफॉल्टर घोषित

दूसरी तरफ सरकारी नियंत्रण वाले बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) ने भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) के मुबंई अध्यक्ष मोहित भारतीय (कंबोज) को विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया है। बैंक की ओर से बुधवार को कंबोज की तस्वीर सहित एक विज्ञापन जारी किया गया था। बैंक ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के मुताबिक डिफॉल्टर के नाम का खुलासा किया गया है। बैंक ने मोहित के साथ जीतेंद्र कपूर नामक शख्स की भी तस्वीर छापी है, जिसे भी डिफॉल्टर घोषित किया है। वहीं मोहित ने बैंक के इस कदम को साजिश बताते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। एक बयान जारी कर उन्होंने बताया कि उन्होंने जिस कंपनी ने कर्ज लिया था, उसके प्रमोटरों और निदेशकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मैंने उस कर्ज की गारंटी दी थी। इस मामले में 2014 में निचली अदालत में बैंक मुकदमा हार चुका है। मोहित ने यह भी कहा कि पर्सनल गारंटर के तौर पर उन्होंने 76 करोड़ रुपए दो साल के दौरान चुकाए हैं।

Home / Mumbai / रत्नाकर गुट्टे के नौ ठिकानों पर ईडी ने ली तलाशी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.