नाम मिला, निशान मिला, लेकिन नहीं मिलेगा शिवसेना भवन.... शिंदे गुट की राह में क्या बना रोड़ा?
मुंबईPublished: Feb 20, 2023 08:06:30 pm
Shiv Sena Bhawan: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने शिवसेना भवन पर दावा करने के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा, 'हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते है।'


शिवसेना भवन
Shiv Sena Uddhav Thackeray: शिवसेना नाम और उसका धनुष-बाण निशान पाने के बाद क्या एकनाथ शिंदे गुट अब शिवसेना भवन (Shiv Sena Bhavan Dadar) पर भी कब्जा करेगा? जहां यह सवाल लोगों के मन में तेजी से उठ रहा है, वहीं रिकॉर्ड बताते हैं कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत धड़े (Eknath Shinde Faction) के लिए यह संभव नहीं है।