scriptElection Commission hearing on Shiv Sena symbol bow arrow Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde | शिवसेना के ‘धनुष बाण’ पर आज भी नहीं हुआ फैसला, चुनाव आयोग में अब 20 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | Patrika News

शिवसेना के ‘धनुष बाण’ पर आज भी नहीं हुआ फैसला, चुनाव आयोग में अब 20 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

locationमुंबईPublished: Jan 17, 2023 06:34:55 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

Election Commission Shiv Sena Symbol Hearing: वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा, 'शिंदे गुट द्वारा आयोग को दिए गए दस्तावेज पुराने है। उनके वकील जेठमलानी द्वारा किया गया दावा भी फर्जी है।

Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde
एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे
Shiv Sena Symbol Bow Arrow Hearing: शिवसेना का चिन्ह ‘धनुष्य-बाण’ किसका? यह सवाल महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले चार महीनों से गूंज रही है। इस दौरान शिवसेना के दोनों खेमों- उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुटों के बीच विवाद चरम पर पहुंच गया। इसी मुद्दे पर आज (17 जनवरी) चुनाव आयोग में सुनवाई हुई, लेकिन धनुष बाण का चिन्ह किसे मिलेगा, इस पर फैसला आज भी नहीं हो सका। चुनाव आयोग के समक्ष इस मामले की अगली सुनवाई अब शुक्रवार (20 जनवरी) को होगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.