Shinde vs Thackeray: सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग की दलील- बहुमत परीक्षण कैसे किया जाये, यह तय करने के लिए हम स्वतंत्र है
मुंबईPublished: Sep 27, 2022 04:50:07 pm
Shiv Sena vs Eknath Shinde: चुनाव आयोग का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद दातार ने पीठ से कहा, ईसीआई (ECI) का कामकाज पूरी तरह से अलग है और 10वीं अनुसूची के तहत स्पीकर की भूमिका से स्वतंत्र है।


असली शिवसेना मामले में चुनाव आयोग ने SC में रखा अपना पक्ष
Shiv Sena Eknath Shinde and Uddhav Thackeray Case: असली शिवसेना के मुद्दे पर एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच जारी खींचतान को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ अहम सुनवाई कर रही है। सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद संविधान पीठ निर्णायक फैसला देगी कि 'असली' शिवसेना कौन है। इसके साथ ही ठाकरे के खिलाफ विद्रोह करने वाले शिंदे गुट के 16 विधायकों के भाग्य का फैसला होगा, और इससे यह भी तय होगा कि क्या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पार्टी से अयोग्य घोषित किया जाएगा?