scriptप्रतिदिन 300 से 400 टन आम विदेशों में हो रहा निर्यात | Exports from 300 to 400 tonnes per day abroad | Patrika News

प्रतिदिन 300 से 400 टन आम विदेशों में हो रहा निर्यात

locationमुंबईPublished: Apr 11, 2019 07:04:38 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

हापुस आम: विमान किराए में कमी एवं एक्सपोर्टर को सब्सिडी देने की मांग

प्रतिदिन 300 से 400 टन आम विदेशों में हो रहा निर्यात

प्रतिदिन 300 से 400 टन आम विदेशों में हो रहा निर्यात

नवी मुंबई। हापुस एवं केशर आम का विदेशों में निर्यात शुरू हो चुका है । हालांकि 15 अप्रैल से यह निर्यात बढ़कर दोगुनी हो जाएगी, एक्सपोर्टर का मानना है कि 15 अप्रैल के बाद से अच्छे आमों की आवक भी शुरू हो जाएगी, उस समय बाहर देशों में निर्यात करने से इसका अच्छा प्रतिसाद मिलेेगा। एपीएमसी से गल्फ देशों में हापुस आम निर्यात करने वाले महेश खक्कर ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से विदेशों में मॉल निर्यात करने वाले एक्सपोर्टर को कोई सब्सिडी या सुविधा नहीं दी जा रही है, पाकिस्तान सरकार अपने यहां के एक्सपोर्टरों को सब्सिडी के साथ अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराता है। उनकी मांग है कि विमान किराए में रियायत एवं सरकार की तरफ से सब्सिडी दिया जाना चाहिए। मुंबई से इस समय लगभग 300 से 400 टन आम का निर्यात बाहर देशों में किया जा रहा है। हालांकि इन दिनों हापुस आम को ऑनलाईन भी बेचने की प्रक्रिया कुछ ब्यापारियों द्वारा शुरू की गई है। खैर अभी ऑनलाईन विक्री का कोई खास असर देखने को नही मिल रहा है। वेजिटेबल एवं फ्रूट्स को विदेशों में निर्यात करने वाले महेश खक्कर ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष आम की आवक कम हो रही है, और आगे भी आवक बढऩे की कोई गुंजाइश नही दिख रही है। वर्तमान में विदेशों में आम का निर्यात शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी कम मात्रा में 20 से 25 टन आम का निर्यात यहांसे हो रहा है, परंतु 15 अप्रैल के बाद से भारी मात्रा में निर्यात किया जाएगा। एपीएमसी फलमंडी से हापुस, बदामी और केशर का निर्यात किया जा रहा है। आम निर्यात के मामले में पाकिस्तान भी पीछे नही है, पाकिस्तान से चौसा, सिंदरी एवं हनी मैंगो का निर्यात होता है। विदेशों में मॉल निर्यात करने के लिए विमान के किराए में थोडी कटौती किया जाना चाहिए ताकि किसान व एक्सपोर्टर को लाभ मिल सके। विमान किराया बढ़ाने के कारण वैसे भी निर्यात में काफी असर पड़ रहा है।

25,000 पेटी आम की आवक
एपीएमसी फलमंडी में इस समय लगभग 25 हजार पेटी आम की आवक हो रही है, जिसमें से 80 प्रतिशत हापुस महाराष्ट्र व दक्षिण से आ रहा है, 15 प्रतिशत बदामी दक्षिण, केशर महाराष्ट्र से तथा 5 प्रतिशत में तोतापुरी एवं पायरी आम की आवक हो रही है। वर्तमान में एक पेटी हापुस की कीमत 1200 से 4000 रूपए है, जो कि एक पेटी में चार से 8 दर्जन आम रहता है। वहीं पायरी आम 1500 से 2500 रुपए पेटी, साऊथ से आने वाले बदामी आम की कीमत 50 से 90 रूपए किलो है, इसी तरह तोतापुरी- 40 से 60 रूपए, लालबाग-50 से 70 रूपए, केशर 150 से 200 रूपए, पायरी 150 से 250 रूपए तथा साऊथ का हापुस 100 से 150 रुपए किलो की दर से बेंचा जा रहा है। आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जून महिने के बाद उत्तर प्रदेश से लंगड़ा, चौसा, दशहरी की आवक शुरू हो जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो