scriptकेंद्र से नाराज शिवसेना को खुश करेंगे फडणवीस! | Fadnavis will include three ministers from Shiv Sena in Govt | Patrika News

केंद्र से नाराज शिवसेना को खुश करेंगे फडणवीस!

locationमुंबईPublished: Jun 01, 2019 09:10:36 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

राज्य के मंत्रिमंडल विस्तार में शिवसेना कोटे से बढ़ सकते हैं दो कैबिनेट और एक राज्यमंत्री

केंद्र से नाराज शिवसेना को खुश करेंगे फडणवीस!

केंद्र से नाराज शिवसेना को खुश करेंगे फडणवीस!

मुम्बई

केंद्र में दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ स्थापित हुई भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में उचित हिस्सेदारी नहीं मिलने से नाराज घटक दल शिवसेना को राज्य के मंत्रिमंडल विस्तार में खुश करने की कवायद राज्य के फडणवीस सरकार की तरफ से की जा रही है। अगले सप्ताह राज्य के मंत्रिमंडल विस्तार में शिवसेना को दो कैबिनेट मंत्री पद दिए जाने की संभावना प्रबल हो चुकी है। भाजपा के भी कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। वहीं, कई के प्रमोशन भी किए जाएंगे। मौजूद समय में राज्य में सत्ताधारी भाजपा और शिवसेना के बीच सरकार में 3:2 की हिस्सेदारी है। राज्य में अब भी 7 मंत्री पद रिक्त हैं। जबकि इससे पहले कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर के निधन, खाद्य आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट के संसद में जाने और खड़से के इस्तीफे के बाद रिक्त कई पद अब भी प्रभारी मंत्रियो के माध्यम से चलाए जा रहे हैं। राज्य में कुल 42 मंत्री बन सकते हैं। अभी कुल 38 मंत्री हैं। जिसमें 22 कैबिनेट और 16 राज्यमंत्री हैं। कैबिनेट में 5 शिवसेना और एक राष्ट्रीय समाज पार्टी के मंत्री भी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो