scriptजीटीबी नगर में नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार | Fake policeman arrested in GTB Nagar | Patrika News

जीटीबी नगर में नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार

locationमुंबईPublished: Aug 09, 2019 11:52:29 am

Submitted by:

Arun lal Yadav

एक महीने में पकड़े गए चार नकली पुलिसकर्मी

एक महीने में पकड़े गए चार नकली पुलिसकर्मी

जीटीबी नगर में नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार



पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुंबई. जीटीबी नगर से चूना भट्टी के बीच फर्स्ट क्लॉस में सफर कर रहे एक नकली पुलिस कर्मी को एक टीसी की सतर्कता के चलते जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। वड़ाला जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले एक महीने में यह चौथा नकली पुलिस कर्मी सेंट्रल रेलवे में पकड़ा गया है। सेंट्रल रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जीटीबी नगर के टीसी निखिल राठौड शाम 4.20 बजे दोपहर को लगभग जीटीबी नगर से चूनाभट्टी रेल्वे स्टेशन के बीच डाउन पनवेल लोकल के गार्ड साइड के प्रथम श्रेणी कोच में टिकिट चेकिंग कर रहे थे। राहुल माली को बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया। टिकट पूछने पर राहुल ने कहा कि वह ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी है। आई कार्ड मांगा तो उसने आई कार्ड दिखाया। वर्तमान में टीसी आईडी कार्ड को आधारकार्ड से क्रास चेक करते हैं। पहले तो राहुल ने आधार दिखाने से मना किया पर बाद में उसने आधारकार्ड दिखाया। तो पता चला कि उसने अपने पिता के पुलिसकर्मी दोस्त की आईडी कार्ड का झेरॉक्स किया था। इसके नकली साबित होने के बाद जीआरपी ने इस व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी 170 , 171 और आईआरए 147 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिछले तीन दिनों में चार नकली पुलिसकर्मी पकडे जाने के बाद रेलवे में कानाफूसी जारी है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों हम और कड़ाई से जाच करने वाले हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो