scriptपुलवामा शहीद परिवार को दी आर्थिक सहायता | Financial assistance given to Pulwama Shaheed family | Patrika News

पुलवामा शहीद परिवार को दी आर्थिक सहायता

locationमुंबईPublished: Mar 06, 2019 07:41:31 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

मदद: राजस्थान के राजसमंद जिले के बिनोल गांव के शहीद नारायण गुर्जर के परिजनों को सौंपी एफडी

मदद: राजस्थान के राजसमंद जिले के बिनोल गांव के शहीद नारायण गुर्जर के परिजनों को सौंपी एफडी

मदद: राजस्थान के राजसमंद जिले के बिनोल गांव के शहीद नारायण गुर्जर के परिजनों को सौंपी एफडी

मुंबई. जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद नारायण गुर्जर के परिवार को आमेट मित्र मंडल ने दो लाख 71 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है। राजस्थान के राजसमन्द जिले के बिनोल गांव के शहीद नारायण गुर्जर के घर जाकर आमेट मित्र मंडल मुंबई के पदाधिकारियों ने संवेदना प्रकट करते हुए आर्थिक सहायता दी। क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के हाथों उक्त राशि फिक्स डिपॉजिट के रूप में प्रदान की गई। मंडल मुंबई के अध्यक्ष नवरतन दुग्गड, मंत्री राजेश चौधरी, कोषाध्यक्ष भरत लोढ़ा, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश हिरण, जैन तेरापंथ सभा अध्यक्ष अरविंद भरारिया, जैन मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहता, वर्धमान श्रावक संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सूर्या, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष दलीचन्द कछारा, लाभचन्द हींगड, यशवंत चोरडिया, महेन्द्र चोरडिया, देवेन्द्र मेहता, रंगलाल सूर्या, लक्ष्मीलाल दुग्गड, भिकम खाब्या आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। रंगलाल सूर्या व नवरतन दुग्गड ने तेरापंथ युवक परिषद कोपरी थाने की ओर से भी रुपए 60 हजार रुपए की धनराशि शहीद के परिवार को प्रदान की।

मदद: राजस्थान के राजसमंद जिले के बिनोल गांव के शहीद नारायण गुर्जर के परिजनों को सौंपी एफडी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो