scriptभिवंडी के 18 गोदामों में लगी आग | Fire in 18 godowns of Bhiwandi | Patrika News

भिवंडी के 18 गोदामों में लगी आग

locationमुंबईPublished: Dec 29, 2018 04:03:55 pm

Submitted by:

arun Kumar

आग बुझाने में लग सकते हैं 24 घंटे
 

fire

Fire in 18 godowns of Bhiwandi

भिवंडी. यहां के कालवार के गोदाम इलाके के जयराज काम्प्लेक्स स्थित लगभग 1 लाख वर्ग मीटर में फैले 18 गोदामों में लगी भयंकर आग से समाचार लिखे जाने तक लाखों का माल जलकर खाक हो चुका है। आग इतनी प्रचंड है कि भिवंडी अग्निशामक दल प्रमुख डीएन सालवी के मुताबिक इस पर काबू पाने में 24 घंटे का समय लग सकता है। इस अग्निकांड को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके की बिजली सेवा बंद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को लगभग शाम साढ़े पांच बजे जयराज काम्प्लेक्स के एक गोदाम में आग लग गई। इन गोदामों में कागज, कागज के पु_े और भारी मात्रा में कागज के कच्चे माल का भंडारण होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। कुछ ही समय में आग ने आस-पास के 18 गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना की सूचना पाते ही भिवंडी के दमकलकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए।
कई सेंटरों से पहुंची कअग्निशामक की गाडिय़ां

आग इतनी भयंकर थी कि मदद के लिए ठाणे और कल्याण से भी अग्निशामक दल की गाडिय़ों को बुलाना पड़ा। हालांकि पानी की किल्लत के कारण आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। घटना स्थल पर भिवंडी के तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ सहित भारी पुलिस बल मौजूद है। बता दें कि देश का सबसे बड़ा वेयर हाउस हब होने के बावजूद यहां अग्निशमन केंद्र नहीं होने के कारण प्रति वर्ष सैकड़ों आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। जिसमें करोड़ों रुपए की क्षति के अलावा अक्सर जनहानि भी होती है। बड़ी आग लगने पर ठाणे, कल्याण और उल्हासनगर आदि स्थानों की दमकलों का मुंह ताकना पड़ता है। जब तक ये दमकल भिवंडी पहुंचती हैं, तब तक सब कुछ स्वाह हो चुका होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो