scriptपालघर: मालगाड़ी में लगी आग,वेस्टर्न रेलवे ठप, यहां देखे प्रभावित ट्रेनों की सूची | fire in goods train in palghar,many train cancelled | Patrika News

पालघर: मालगाड़ी में लगी आग,वेस्टर्न रेलवे ठप, यहां देखे प्रभावित ट्रेनों की सूची

locationमुंबईPublished: Nov 09, 2018 04:53:40 pm

Submitted by:

Prateek

रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है…

fire in goods train

fire in goods train

(मुंबई): बड़ी ख़बर महाराष्ट्र के पालघर से है। राजधानी मुंबई से सटे पालघर जिले के दहानू और वनगांव के बीच वेस्टर्न रेलवे की एक मालगाड़ी में भीषण आग लग गई। इस आग के चलते वेस्टर्न रेलवे पूरी तरह से ठप पड़ गई है। वेस्टर्न से चलने वाली कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है और कई का रूट बदला गया है।


कई ट्रेनें रद्य

बताया जा रहा है कि गुरूवार देर रात मालगाड़ी की बोगी में आग लगी। आग के कारण मालगाड़ी को बहुत क्षति हुई। इसी के साथ आग की उठती लपटों ने रेलवे ट्रेक के उपर लगे तारों को अपनी चपेट में ले लिया। बड़ी मशक्कत के बाद देर रात ही आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना की वजह से कई ट्रेनों को रद्य कर दिया गया साथ ही कई का संचालन प्रभावित हुआ है। ट्रेनों के रद्य होने के कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

 

कैंसल ट्रेन
:- रेलवे प्रशासन ने बताया कि ब्रांद्रा-सूरत ट्रेन नंबर 12935 (बांद्रा-सूरत)
:- जेसीओ और ट्रेन नंबर 59024/59023 वलसाड-मुंबई
:- सेंट्रल-वलसाड ट्रेन नंबर 12922/12921 सूरत-मुंबई सेंट्रल इसूरत जेसीओ ट्रेन
:- नंबर 69173 और 69174 विरार-डहानू अप/डाउन को कैंसल कर दिया गया है।
डायवर्ट टेनें
11095 अहमदाबाद-पुणे को भेस्तान, 12298 दूरंतो एक्प्रेस को कल्याण की तरफ, 22475 बीकानेर-कोयंबटूर को भेस्तान, 12264 निजामुद्दीन-पुणे को भेस्तान, 22944 इंदोर-पुणे को भेस्तान, ट्रेन नंबर 59439 एक्स वापी, ट्रेन नंबर 15068 बांद्रा-गोरखपुर वसई रोड़ से कल्याण-जलगांव की तरफ डायवर्ट कर किया गया।
शार्ट टर्मिनेट ट्रेनें

ट्रेन नंबर 59442 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल को वापी में, ट्रेन नंबर 22954 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल जेसीओ को सूरत में, ट्रेन नंबर 59038 सूरत-विरार जेसीओ को वलसाड में, ट्रेन नंबर 19016 पोरबंदर-मुंबई सेंट्रल जेसीओ को सूरत में, ट्रेन नंबर 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल को वापी में, ट्रेन नंबर 61002 डोंबिवली-बोइसर वसई रोड में शार्ट टर्मिनेट कर दी गई है।
वापस लौटाई गई ट्रेनें

ट्रेन नंबर 22953 एक्स सूरत टू अहमदाबाद को सूरत से बैक कर दिया गया, वहीं ट्रेन नंबर 19015 सूरत टू पोरबंदर एक्सप्रेस को वापस लौटा दिया गया। ट्रेन नंबर 12933 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शुक्रवार को वापी से अहमदाबाद के लिए निकली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो