मुंबई

वसई में श्री पीपा जयंती महोत्सव

लोक गीतों-भजनों ने समां बांधा
 

मुंबईApr 20, 2019 / 06:00 pm

Devkumar Singodiya

श्री पीपा जयंती महोत्सव

वसई. श्री पीपा क्षत्रिय (दर्जी) समाज महाराष्ट्र का शुक्रवार को श्री चार भुजा धाम वसई में श्री पीपा जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महोत्सव में मुम्बई और उपनगरों से बड़ी संख्या में समाज बंधु शामिल हुए। महोत्सव में आए लोग सुबह से बसों और निजी वाहनों से वसई पूर्व के ग्रीष्मा गार्डन के चार भुजाधाम पहुचे। श्री पीपानंद जी के 696वीं जयंती में राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन एवं नृत्य कलाकार सुकनारज ाठौड़ एंड पार्टी ने भजनों और नृत्य से सभी लोगों का मनमोह लिया, साथ ही ट्रस्ट की तरफ से कूपन के माध्यम से लोगों का लकी ड्रा निकाला गया। जिसमें कूलर, आयरन, सिलाई मशीन, म्यूजिक सिस्टम सहित कई घरेलू सामान इनाम में दिया गया। जयंती महोत्सव में शोभा यात्रा निकाली गई। आयोजन व्यवस्था में पारसमल पंवार, मदनलाल सिसोदिया, भीखा कोनाजी डाभी, सायरीबाई मोहनलाल दहिया, जानी गणेशमल सिसोदिया, तारादेवी खिमराज राठौड़, वरजुबाई फौजमल चौहान, कन्यादेवी मोहनलाल सोलंकी, विमला देवी फूलचंद सोलंकी, अमृत लाल भाटी, ताराचंद मकसाने, सुकनारज राठौड़, भीकमचंद भंवरलाल सिसोदिया आदि मौजूद रहे।

वसई में सुंदरकांड
वसई. अग्रवाल सेवा संस्था, रामायण प्रचार समिति और परमार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में वसई पश्चिम के स्वामी नारायण मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को शाम को चार बजे से 10 रात्रि तक सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसमें राकेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, बृजमोहन मुदडा, भानु प्रकाश राही, भीखा लाला बोहरा, रमेश चंद्र मनिहार, विपिन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, सुनील जालान, विनय अग्रवाल, प्रवीण पोद्दार, घनश्याम शर्मा, अजय अग्रवाल, हरीश नेहरिया, श्याम सुंदर चोबदार, चमनलाल अग्रवाल, निमेष अग्रवाल, मुख्य सहयोगी हैं। वसई पूर्व स्थित वालीव गांव के गोपालदास बापू वृंदावन आश्रम के तत्वावधान में अखंड रामायण की पूर्णाहुति हुई।

Home / Mumbai / वसई में श्री पीपा जयंती महोत्सव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.