scriptMaha Decision News: अब इस दिन से सभी कॉलेजों में राष्ट्रगान, उदय सामंत का फरमान | From this day onwards, the national anthem, Uday Samanta's decree in a | Patrika News

Maha Decision News: अब इस दिन से सभी कॉलेजों में राष्ट्रगान, उदय सामंत का फरमान

locationमुंबईPublished: Feb 13, 2020 02:25:09 pm

Submitted by:

Rohit Tiwari

शिव जयंती ( Shiva Jayanti ) से सभी कॉलेजों ( All Colleges ) में सुनाई देगा राष्ट्रगान ( National Anthem ), उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री ( Minister Of Higher And Technical Education ) उदय सामंत का आदेश

Maha Decision News: अब इस दिन से सभी कॉलेजों में राष्ट्रगान, उदय सामंत का फरमान

Maha Decision News: अब इस दिन से सभी कॉलेजों में राष्ट्रगान, उदय सामंत का फरमान

मुंबई. राज्य के सभी कॉलेजों में 19 फरवरी से राष्ट्रगान को अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को कहा कि सभी कॉलेजों को राष्ट्रगान गाकर कॉलेज का कामकाज शुरू करने का निर्देश दिया गया है। स्कूलों की तरह अब महाराष्ट्र में कॉलेजों में भी राष्ट्रगान किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने इस संबंध में एक निर्णय लिया है और इसे 19 फरवरी शिव जयंती के दिन लागू किया जाएगा। वहीं राष्ट्रगान को अनिवार्य करने वाले एक पत्र सभी कॉलेजों को भेज दिया गया है। वहीं सामंत ने कहा कि सभी कॉलेजों से इसकी अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही थी।

महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने सुरक्षा हेतु स्कूल-कॉलेजों को जारी किये नए दिशा-निर्देश

Maha Decision News: अब इस दिन से सभी कॉलेजों में राष्ट्रगान, उदय सामंत का फरमान
Maha Decision News: अब इस दिन से सभी कॉलेजों में राष्ट्रगान, उदय सामंत का फरमान

छात्रों में बढ़ेगी देशभक्ति…
उदय सामंत ने कुछ दिनों पहले ही कॉलेजों में राष्ट्रगान गाने के लिए संकेत दिया था। मुंबई के एलफिंस्टन कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारा उद्देश्य था कि महाराष्ट्र के सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में राष्ट्रगान शुरू किया जाए। वहीं सामंत ने कहा कि राष्ट्रवाद और देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में किसी भी कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से होनी चाहिए, जबकि सामंत ने महाराष्ट्र के सभी सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान होने जैसा उदाहरण भी पेश किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो