मुंबई

ठाणे में गणगौर की शादी के बनोरा की रस्म

बैंड बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई कलश शोभा यात्रा

मुंबईApr 05, 2019 / 06:27 pm

Devkumar Singodiya

धूमधाम से निकाली कलश यात्रा

ठाणे. ठाणे शहर स्थित माजीवाड़ा परिसर में लोढ़ा लक्झेरिया के क्लब हाउस में गणगौर की शादी के बनोरा रस्म को तीजणियों ने धूम-धाम से मनाया। तीजणियों ने गणगौर माता की पूजा अर्चना कर नाच गाना किया, बनोरे की रस्म को पूरी की। इस कार्यक्रम का आयोजन हरि राठी की ओर से उनके निवास स्थान पर नई दुल्हन आने की खुशी में रखा गया था।
इस कार्यक्रम में तीजणियों में संजना मोदी, पूजा राठी, मुस्कान सोनी, कविता मूंधड़ा, शिवानी, डूडाणी, कविता लोहिया, कुसुम सोमाणी, भारती शर्मा, सरिता डूडाणी, सूची सोमाणी, पलक, महक मूंधड़ा आदि शामिल रहीं।

बैंड बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई कलश शोभा यात्रा

कल्याण. कल्याण पश्चिम के बाजारपेठ, घेलादेवी चौक स्थित द्वारकाधीश मंदिर में मारवाड़ी माहेश्वरी अग्रवाल समाज की महिलाओं ने गणगौर पूजा की और धूमधाम से बैंड बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा में किरण तोफीवाल, शोभा लाहौरी, प्रेमलता अग्रवाल, सन्तोष हंसवाल, शोभा शर्मा, किरण झंवर, शकुंतला अग्रवाल, सुनीता लाहोरी, पदमा बजाज एवं सरिता बियाणी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। शोभा यात्रा द्वारकाधीश मंदिर से परनाका स्थित राजस्थान भवन तक गई जहां इसका विधि विधान के साथ समापन किया गया। किरण तोशीवाल ने बताया कि पिछले 13 साल से यह आयोजन किया जा रहा है। परंपरा के अनुसार चैत्र महीने में इसर गोरजा के रूप भगवान शिव और पार्वतीजी आते हैं। होली के दूसरे दिन से शोभा यात्रा निकलती है। इस दौरान महिलाएं 16 दिन व्रत करती हैं। शकुंतला अग्रवाल ने कहा कि मान्यता के अनुसार चैत्र माह में “गवरजा” पीहर आती हैं इसलिए हम सब उनका लाड-प्यार करते हैं और इस त्यवहार को मनाते हैं जो सदियों से चला आ रहा है।

Home / Mumbai / ठाणे में गणगौर की शादी के बनोरा की रस्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.