bell-icon-header
मुंबई

Ganpati Special Train: सेंट्रल रेलवे ने किया बड़ा एलान, मुंबई से चलेगी 74 गणपति महोत्सव स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

सेंट्रल रेलवे ने गणेश उत्‍सव को देखते हुए बड़ा एलान किया है। सेंट्रल रेलवे ने कई स्‍पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। इन ट्रेनों में बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ये सभी ट्रेनें 21 अगस्‍त से 11 सितंबर के बीच मुंबई और महाराष्ट्र से अलग-अलग शहरों में 74 फेरी लगाएंगी।

मुंबईJul 05, 2022 / 10:03 pm

Siddharth

Ganpati Mahotsav

महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्यौहार गणपति महोत्सव जल्द दस्तक देने वाला है। 31 अगस्‍त को पड़ने वाले गणपति त्यौहार को लेकर सेंट्रल रेलवे ने बड़ा एलान किया है। सेंट्रल रेलवे ने गणपति महोत्सव पर लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए 74 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। सेंट्रल रेलवे के मुताबिक ये सभी ट्रेनें मुंबई के अलावा राज्‍य के अलग-अलग जगहों के लिए अगस्‍त और सितंबर महीने में चलाई जाएंगी।
बता दें कि इन सभी ट्रेनों की बुकिंग की घोषणा होने के साथ ही शुरू कर दी गई है। यात्री आईआरसीटीसी और सभी पीआरएस की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा खिड़की द्वारा भी बुकिंग कर सकते है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: ठाणे नगर निगम में पिछले 5 सालों में बढ़ी ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या, यहा देखें आँकड़े

देखें शेड्यूल

सेंट्रल रेलवे ने गणेश उत्‍सव को देखते हुए बड़ा एलान किया है। सेंट्रल रेलवे ने कई स्‍पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। इन ट्रेनों में बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ये सभी ट्रेनें 21 अगस्‍त से 11 सितंबर के बीच मुंबई से महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में 74 फेरी लगाएंगी।
नागपुर-मडगांव स्पेशल ट्रेन

सेंट्रल रेलवे नागपुर-मडगांव के बीच 24 अगस्त से 10 सितम्बर तक 01139 स्पेशल ट्रेन 12 फेरी में चलाने का फैसला किया है। यह सप्ताह में बुधवार और शनिवार को नागपुर से शाम 3.05 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे मडगांव पहुंचेगी। वहीं मडगांव से यह 01140 स्पेशल बनकर 25 अगस्त से 11 सितंबर तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को शाम 7 बजे मडगांव से छूट कर अगले दिन सुबह 9.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
थिविम-पनवेल स्पेशल ट्रेन

बता दें कि सेंट्रल रेलवे ने पनवेल-थिविम-पनवेल के बीच स्पेशल ट्रेन की छह फेरी चलाने का एलान किया है। पनवेल से 01143 स्पेशल ट्रेन 28 अगस्त, 4 और 11 सितंबर को सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 2 बजे कुडाल पहुंचेगी। इसी तरह 27 अगस्त, 3 और 10 सितंबर को थिविम से यह 01144 स्पेशल बनकर 2.40 बजे छूटेगी और अगले दिन 2.45 बजे पनवेल पहुंचेगी।
पुणे-थिविम/कुडाल-पुणे स्पेशल ट्रेन

मिली जानकारी के मुताबिक 26 अगस्त, 2 और 9 सितंबर को शाम 5.30 बजे पुणे से 01145 स्पेशल ट्रेन रवाना होगी और अगले दिन 11.40 बजे थिविम पहुंच जाएगी। थिविम से यह ट्रेन 28 अगस्त, 4 और 11 सितंबर को 01146 स्पेशल बनकर 3.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5.50 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी तरह 01141 स्पेशल गाड़ी 23, 30 अगस्त और 6 सितम्बर को पुणे से रात 12.30 बजे छूटेगी और दिन में 2 बजे कुडाल पहुंचेगी। कुंडला से 01142 स्पेशल बनकर यह ट्रेन 23, 30 अगस्त और 6 सितंबर को 3.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6.50 बजे पुणे पहुंचेगी। सेंट्रल रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों को छह-छह फेरी चलाने का फैसला किया है।

Hindi News / Mumbai / Ganpati Special Train: सेंट्रल रेलवे ने किया बड़ा एलान, मुंबई से चलेगी 74 गणपति महोत्सव स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.