scriptराज्य के 5 जिलापरिषद कार्यकारिणी को सरकार ने किया रद्द | Government has canceled 5 district council executive | Patrika News

राज्य के 5 जिलापरिषद कार्यकारिणी को सरकार ने किया रद्द

locationमुंबईPublished: Jul 19, 2019 01:27:26 pm

Submitted by:

Ramdinesh Yadav

राज्य के 5 जिलापरिषद कार्यकारिणी को सरकार ने किया रद्द
कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है।
अकोला , धुले , वासिम , नंदुरबार और नागपुर जिलापरिषद को बर्खास्त किया गया है।

pic

Government has canceled 5 district council executive

मुंबई। राज्य सरकार ने 5 जिला परिषद् के सदस्यों की कार्यकारिणी को गुरूवार को बर्खास्त कर दिया। कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है। अकोला , धुले , वासिम , नंदुरबार और नागपुर जिलापरिषद को बर्खास्त किया गया है। सरकार के इस निर्णय के बाद जिलापरिषद प्रशासक के तौर पर मुख्य कार्यकारी को जिम्मेदारी सौपी गई है।
अकोला ,धुले वर्ष 2017 में ही इन जिलापरिषद के सदस्यों की कार्यकारिणी की समय सीमा समाप्त हो गई है। जबकि वासिम , नागपुर और नादुरबार की वर्ष 2018 में समाप्त हुई है। लेकिन मामल कोर्ट में होने की वजह से प्रलंबित था। कोर्ट ने इस मामले में सरकार को निर्णय लेने के लिए निर्देश दिया। जिसके बाद सरकार ने इन जिलों के कार्यकारिणी को रद्द कर दिया। अब सरकार को इस मामले में विधानमंडल में विधेयक लाकर कानून में संसोधन कर यहाँ चुनाव करना होगा.
कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है।

अकोला , धुले , वासिम , नंदुरबार और नागपुर जिलापरिषद को बर्खास्त किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो