scriptguru purnima : पांच दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव 16 जुलाई से | guru purnima : Five days of Gurupurnima Festival from July 16 | Patrika News

guru purnima : पांच दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव 16 जुलाई से

locationमुंबईPublished: Jul 09, 2019 05:40:19 pm

Submitted by:

Binod Pandey

गुरुमंत्र दीक्षा संस्कार के साथ आरती, जप, ध्यान, योगासन, नित्य हवनात्मक यज्ञ, भगवान व्यास का अभिषेक एवं गुरु गीता पर प्रवचन दिया जाएगा

patrika pic

guru purnima : पांच दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव 16 जुलाई से

भिवंडी. स्वामी गंभीरानंद नवनिर्माण ट्रस्ट द्वारा कामतघर के ठाकरापाड़ा रोड स्थित भगवान वेदव्यास सिद्धपीठ परिसर में 12 जुलाई से 16 जुलाई तक पंच दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें गुरुमंत्र दीक्षा संस्कार के साथ आरती, जप, ध्यान, योगासन, नित्य हवनात्मक यज्ञ, भगवान व्यास का अभिषेक एवं गुरु गीता पर प्रवचन दिया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ब्रह्मचारी प्रेमस्वरूप चैतन्य द्वारा पंच दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर 12 जुलाई आषाढ़ी एकादशी को प्रात: पांच से नौ बजे आरती, जप, ध्यान, योगासन, नित्य हवनात्मक यज्ञ एवं गुरुगीता पर प्रवचन होगा और सायं पांच से सात बजे विष्णु सहस्त्र नाम से सामूहिक यज्ञ, पूजा अर्चना, सात बजे से आठ बजे तक मंगलमय भजन कीर्तन तथा नौ बजे तक संत महात्माओं का प्रवचन एवं नौ बजे सार्वजनिक भंडारा का आयोजन किया गया है। 13 जुलाई मैत्रीय महिला परिषद द्वारा श्री हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ,आठ बजे से नौ बजे तक गुरुगीता प्रवचन एवं आरती और नौ बजे से महाप्रसाद,14 जुलाई रविवार को सायं चार बजे से छह बजे तक साधक संध्या कार्यक्रम के तहत जपयोग, ध्यान एवं समूह आलोचना, छह से आठ बजे तक आरती,शिव महिमा एवं मंगलमय भजन कीर्तन, आठ बजे से नौ बजे तक गुरूगीता प्रवचन एवं आरती और नौ बजे से महाप्रसाद। 15 जुलाई सोमवार को सायं पांच बजे से सात बजे तक महिला मंडल द्वारा शिवचर्चा, सात बजे से आठ बजे तक मंगलमय भजन कीर्तन, आठ बजे से नौ बजे तक गुरुगीता प्रवचन एवं आरती और नौ बजे से महाप्रसाद। 16 जुलाई मंगलवार को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर विशेष कार्यक्रम के तहत प्रात: पांच बजे से आठ बजे तक गुरुमंत्र दीक्षा कार्यक्रम, आठ बजे से 10 बजे तक सामूहिक गुरुपाद पूजा, 10 बजे से चिदानंद सरस्वती की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का उदघाटन, सायं पांच से छह बजे तक गुरुगीता हवनात्मक सामूहिक यज्ञ, छह से सात बजे तक व्यास भगवान का अभिषेक, सामूहिक पूजन एवं स्तुति, सात से आठ बजे तक मंगलमय गुरुभक्ति भजन, आठ बजे से नौ बजे तक गंभीरानंद सरस्वती द्वारा प्रवचन एवं आरती के बाद नौ बजे से सार्वजनिक भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो