scriptहनुमान जयंती महोत्सव पर हुआ अखंड रामायण पाठ | Hanuman Jayanti Festival | Patrika News

हनुमान जयंती महोत्सव पर हुआ अखंड रामायण पाठ

locationमुंबईPublished: Apr 19, 2019 06:09:30 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

विश्व शांति के लिए शांति यज्ञ का आयोजन

हनुमान जन्मोत्सव

हनुमान जन्मोत्सव

उल्हासनगर. कैंप एक में तिलक नगर हिल साइड परिसर में स्थित श्री दुखभंजन वीर हनुमान मंदिर, कैलाश समदृष्टि आश्रम में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन गुरुवार से शुरू हुआ। पहले दिन सुबह नौ बजे से अखंड रामायण पाठ और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें विश्व शांति यज्ञ, भंडारा और भजन कीर्तन शामिल रहा।
राजस्थानी समाज के अग्रणी मुरारीलाल सुरोलिया (शर्मा) ने बताया कि सेंचुरी कॉलोनी ओ टाइप में रहने वाले मूर्तिकार सोमपुरा ने मूर्ति का निर्माण किया और कुछ समय में वहां से समाज के कुछ लोगों ने मिलकर मूर्ति उठा कर स्थापना की। बाद में खडेश्वर महाराज ने मंदिर को एक नया रूप दिया। हर साल यहां हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है। मंदिर की स्थापना मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष सप्तमी को करीबन 48 वर्ष पूर्व की गई थी। जहां महंत बाबा रामशंकर गिरी खडेश्वर महाराज का सिद्ध समाधि स्थल भी है।

भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु

मुंबई. हनुमान जयंती के उपलक्ष में मालाड (पश्चिम) एवरशाईन नगर स्थित श्री सालासर रोकडिय़ा हनुमान मंदिर मे गुरुवार की शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अशोक गहलोत एंड पार्टी ने हनुमान भजन प्रस्तुत किया। दो दिन तक चलने वाले इस आयोजन में हनुमान भजनों के साथ हनुमान अराधना व भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर रमेश भगत, मोहनलाल सोढानी, मुरारी गोयल, भगवती जैन, महेश पोद्दार, जगदीश प्रसाद गुप्ता, श्याम सुंदर गुप्ता, पवन गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, सम्पत महाराज, प्रेमचंद खेरिया, सुरेश परसरामपुरिया, मनोज मोदी, बाबुलाल खटोड, लक्ष्मीनारायण साबू, रमेश मोदी, बजरंग अग्रवाल, प्रदीप मेहता, सुरेशचंद्र बुबना, ब्रिजेश लोहिया आदि उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो