scriptदो माह की गर्भवती बेटी सहित दामाद को जिंदा जलाया | Honor killing in Maharashtra | Patrika News

दो माह की गर्भवती बेटी सहित दामाद को जिंदा जलाया

locationमुंबईPublished: May 06, 2019 07:59:09 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

ऑनर किलिंग: अहमदनगर में दोहराई फिल्म सैराट की घटना, बेटी की मौत, दामाद मौत से जूझ रहा

दो माह की गर्भवती बेटी सहित दामाद को जिंदा जलाया

दो माह की गर्भवती बेटी सहित दामाद को जिंदा जलाया

मुंबई

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में सैराट फिल्म की घटना की पुनरावृत्ति हुई है। जिले के निघोज निवासी मंगेश रणसिंह (23) 1 मई को पत्नी रुक्मिणी (19) को मिलने के लिए वाडा गया था। घर पहुंचने पर रुक्मिणी के पिता रामा रामफल भरतिया, मामा घनशाम मोहन राणेंज, काका सुरेंद्रकुमार रामफल भरतिया तीनों ने रुक्मिणी को मंगेश के साथ न भेज मारपीट की। इस पर पत्नी रुक्मिणी मंगेश के साथ जाने के लिए तैयार हो गई। तीनों मिलकर पति-पत्नी को कमरे में बंद कर केरोसिन डालकर आग लगा कर फरार हो गए। किसी तरह पड़ोसियों ने दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां रुक्मिणी की मृत्यु हो गई। वहीं, समाचार लिखे जाने तक दामाद मंगेश मौत से जूझ रहा है।
6 महीने पहले हुई थी शादी

मंगेश व रुक्मिणी का 6 महीने पहले विवाह हुआ था, जिसका पिता सहित तीनों रिश्तेदारों ने विरोध किया था। इस बारे में पुलिस उपनिरीक्षक विजय कुमार बोत्रे ने मंगेश व रुक्मिणी मामले की गहन जांच शुरू की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामा घनश्याम राणेंज व काका सुरेंद्रकुमार भरतिया को गिरफ्तार कर लिया है। रुक्मिणी का पिता रामा रामफल भरतिया फरार है। पुलिस उपअधीक्षक कलानिया ने तत्काल घटना स्थल का दौरा किया है। रुक्मिणी के काका सुरेंद्रकुमार भरतिया व मामा घनशाम राणेंज को पारनेर न्यायालय ने 10 दिन की पुलिस कस्टडी में रखने का निर्देश दिया है। वहीं रुक्मिणी के पिता रामा रामफल भरतिया को पकडऩे के लिए पुलिस दल रवाना हो गया है। इस क्रूर घटना से महाराष्ट्र में हलचल मच गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो