मुंबई

हॉर्न बजाने को लेकर दो गुटों में झड़प , एक की मौत छह घायल

हॉर्न बजाने को लेकर दो गुटों में झड़प , एक की मौत छह घायल
 

मुंबईAug 08, 2019 / 03:52 pm

Nagmani Pandey

हॉर्न बजाने को लेकर दो गुटों में झड़प , एक की मौत छह घायल

मुंबई . विद्या विहार स्थित मोहन नगर में दो गुटों में मामूली विवाद को लेकर जानलेवा हमला किया गया है | जिसमे एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है | घायलों को राजवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है | बताया जा रहा है की बिजली का बिल भरने के दौरान विवाद हुआ उसके बाद हॉर्न बजाने के बहाने इस हत्या को अंजाम दिया गया है |
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह विद्याविहार के मृत मनोहर चावरिया (57 ) जब की घायलों में संदीप बालसिंघ परचा (28 ) , बालसिंघ आसाराम परचा (70 ) ,कृष्णा बालसिंघ परचा (60 ) ,मनोज मनोहर चावरिया (30 ) , पूजा मनोहर चावरिया (32 ) , दीपक मनोहर चावरिया (27 ) समावेश है | मोहन नगर में एक ही समाज के दो परिवार वाले रहते हैं। दोनो परिवार वाले में पहले से ही विवाद था। गुरुवार सुबह जब दोनों परिवार के लोग बिजली बिल भरने तिलक नगर स्थित अदानी बिजली सेंटर में गए थे | वंहा लाइन को लेकर दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ। उसके बाद दोनों गुटों के लोग अपने घर मोहन नगर आए। हमला करने वाले एक गुट के लोग पहले से ही चाकू लेकर हमला करने के लिए तैयार थे। जैसे ही मृतक मनोहर चावरिया मोहन नगर स्थित अपने घर पहुंचे | तभी उनके कार के सामने हमला करने वाले संदीप पारचा के परिवार वाले खड़े हो गए। मनोहर ने अपना कार का हॉर्न बजाने लगा। उसके बाद संदीप ने मनोहर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसे देख मोहन के परिवार वाले और संदीप के परिवार वाले आमने सामने भीड़ गए।बताया जाता हैं कि संदीप ने मनोहर के पेट पर चाकू से हमला किया जिसे वो बुरी तरह से घायल हो गया जिसके बाद उसे राजवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया वंहा उसकी मौत हो गई । इस हमले में मनोहर के बेटा और उनके पत्नी भी बुरी तरह से घायल हो गए है । जानकारी के अनुसार मनोहर के पत्नी का इस हमले में कान कट गया है | सूत्र के अनुसार संदीप द्वारा हमला करने के बाद मनोहर के परिवार भी संदीप के परिवार के लोगो पर हमला कर दिया। इस हमले में संदीप सहित उसके भी परिवार के तीन लोग घायल हो गए।तिलक नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है |
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.