scriptCorona आर्थर रोड जेल में एक कैदी से 103 लोगो तक कैसे फैला कोरोना, महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री ने बताई वजह | How Corona spread Arthur Road Jail,Minister explained the reason | Patrika News

Corona आर्थर रोड जेल में एक कैदी से 103 लोगो तक कैसे फैला कोरोना, महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री ने बताई वजह

locationमुंबईPublished: May 09, 2020 02:49:12 am

Submitted by:

Nagmani Pandey

कैदियों को किया गया कोरन टाइन

Corona आर्थर रोड जेल में एक कैदी से 103 लोगो तक कैसे फैला कोरोना, महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री ने बताई वजह

Corona आर्थर रोड जेल में एक कैदी से 103 लोगो तक कैसे फैला कोरोना, महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री ने बताई वजह

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

मंबई. आर्थर रोड जेल ( Arthur road jail ) सहित आठ जेलों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है | इसके बावजूद आर्थर रोड जेल में 77 कैदियों और 26 कर्मचारियों को कोरोना पॉजीटिव (Corona Positive) पाया गया है | इस के बाद से गृह विभाग में खलबली मचने के बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख का बयान आया है | अनिल देशमुख ( Anil Deshmukh ) ने बताया कि राज्य के 8 जेलों में पूरी तरह से लॉकडाउन ( lockdown ) कर दिया था | इसमे आर्थर रोड जेल का भी समावेश है किसी को भी बाहर जाने या जेल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी | लेकिन शायद सब्जियों और दूध की आपूर्ति करने वाले लोगों के माध्यम से जेल में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं |
कोरोना पॉजीटिव कैदियों को किया गया कोरन टाइन
ऑर्थर रोड जेल के 77 कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें चेंबूर के माहुल स्थित एक खाली भवन में स्थानांतरित किया गया है। इन सभी बंदियों को इसी भवन में कोरन टाइन में रखे जाने की जानकारी दिया गया है | जेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये 77 बंदी एक रसोइया के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। रसोइया के संक्रमित होने की पहले ही पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जेल के 26 कर्मचारी और अधिकारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि 77कैदियों को चेंबूर के माहुल में जिस खाली भवन में रखा गया है वंहा पुलिस सुरक्षा रहेगा | इसके साथ ही कर्मचारियों और अधिकारियो को अलग अलग जगहों पर रखा गया है |

आर्थर रोड जेल में हाई प्रोफाइल कैदी

मुंबई के भायखला स्थित आर्थर रोड जेल में बहुत से हाई-प्रोफाइल मामलों के आरोपी बंद हैं | कुछ ऐसे कैदी भी हैं, जिनके मामले विचाराधीन हैं जैसे दाऊद इब्राहिम ( dawood ibrahim ) के करीबी माने जाने वाले तारिक परवीन ( tariq parveen ) और सलीम महाराज ( salim maharazj ) इसी जेल में हैं | गैंगस्टर एजाज लकड़ावाल ( Gangster Ejaz Lakdawala ) , गैंगस्टर कुमार पिल्लई ( Gangster Kumar Pillai ) भी इसी जेल में हैं शीना बोरा मर्डर केस में संजीव खन्ना ( Sanjeev Khanna ) भी ऑर्थर रोड जेल में है |
पीएनबी और पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपी भी आर्थर रोड में है बंद

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी ) घोटाले के भी कुछ आरोपी इस जेल में बंद हैं | पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ों रूपये के घोटाले के आरोपी हेमंत भट्ट की अस्थायी जमानत अर्जी शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है | भट्ट ने आर्थर रोड जेल में कोरोना मरीज मिलने के आधार पर जमानत की मांग की थी | लेकिन न्यायमूर्ति भारती डांगरे ने भट्ट की अर्जी खारिज कर दी । पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी ) बैंक स्कैम मामले में एचडीआईएल के प्रमोटर्स सारंग और राकेश वधावन भी अन्य दो आरोपियों के साथ इसी जेल में हैं | हालांकि राकेश और सारंग ने ज़मानत याचिका डालते हुए सेशन कोर्ट से अपील की है कि उनकी बेल पर अर्जेंट बेसिस पर सुनवाई हो | क्योंकि जेल में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं | मुंबई पुलिस की इकॉनमिक ओफेंसेस विंग ने इस आवेदन का विरोध किया था | अब रूटीन के हिसाब से 11 मई को सुनवाई होगी |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो