scriptCorona इस संकट की घड़ी में दिखी मानवता | Humanity seen in the hour of this crisis | Patrika News

Corona इस संकट की घड़ी में दिखी मानवता

locationमुंबईPublished: Apr 02, 2020 03:41:02 am

Submitted by:

Nagmani Pandey

मददगारों में पुलिस कर्मियों का सबसे बड़ा योगदान

Corona इस संकट की घड़ी में दिखी मानवता

Corona इस संकट की घड़ी में दिखी मानवता

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नवी मुंबई: देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण से जहां पूरा देश दहशत में है, वहीं इस महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित एवं लगातार नागरिकों से घरों में रहने की अपील की जा रही है, ऐसे परिस्थिति में भुखमरी की कगार पर पहुंचे लोगों की जान बचाने के लिए सामाजिक संस्थाएं, ब्यापारी, ट्रस्ट, डॉक्टर, पुलिस, समाजसेवियों के साथ कई लोग गरीबों का मसीहा बनकर मदद के लिए मैदान में कूद पड़े हैं। नवी मुंबई में गरीबों की सहायता करने के मामले में पुलिस कर्मियों की सबसे ज्यादा सराहना हो रही है।
कोरोना जैसी महामारी से भुखमरी की कगार पर पहुंचे मजदूर, कामगार, छोटे-मोटे ब्यापारी एवं सड़को पर भीख मांगकर गुजर-बसर करने वाले लोगों के साथ अन्य राज्यों की ओर पलायन कर रहे परप्रांतीय शामिल हैं, नौकरी-धंधा बंद होने के बाद भुखमरी की कगार पर पहुंचे हजारों की संख्या लोगों ने अपने मूलगांव की ओर पलायन कर रहे हैं। लेकिन पलायन कर रहे सैकड़ों लोगों को पकड़कर वाशी स्थित सिडको एक्जीविशन सेंटर में रख दिया गया है, ऐसे समय में उनकी मदद के लिए डीवॉइस एसएसवी ब्रॉडबैंड के चेयरमैन भूपेश गुप्ता आगे आकर उनके खाने पीने की पूरी जिम्मेदारी उठा ली है। इस तरह से कुल 232 लोगों को प्रतिदिन सुबह नाश्ता, दोपहर और शाम का भोजन की ब्यवस्था की गई है। उनके इस कार्य की सराहना की जा रही है। इसी तरह से नवी मुंबई एज्युकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के एडवोकेट रमेश त्रिपाठी की तरफ से जरूरतमंदो को राशनिंग सामग्री एवं शब्जी की ब्यवस्था किया जा रहा है, इसके अलावा श्री गणेश वैष्णवी सेवाभावी संस्था की तरफ से राशनिंग सामग्री, पहचान फाउंडेशन की अफसाना शेख ने गरीब छात्रों के परिजनों को राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रही हैं। नवी मुंबई नागरिक सेवा संस्था से जुड़े लोगों द्वारा वाशी एवं कोपर खैरने में जरुरतमंद लोगों को खाद्य पदार्थों की आपूर्ति की जा रही है, उत्तर भारतीय विकास मंच के अध्यक्ष प्रमोद सिंह की तरफ से गरीब मजदूरों को राशन वितरित, एवं नवी मुंबई में फंसे मध्य प्रदेश के 74 लोगों की जिम्मेदारी रजनीश गौतम संभाल रहे हैं। नेरुल में रहने वाले गरीबों को ब्रिटानिया ब्रेड लल्लन पाल के द्वारा वितरित किया जा रहा है। कोपर खैरने स्थित स्टेशन के पास झुग्गियों में रहने वाले गरीब मजदूरों को डॉक्टर चौबे की तरफ से राशन की ब्यवस्था की जा रही है। इस तरह से इस विपदा की घड़ी में मददगारों ने खुलकर सामने आकर मानवता का परिचय दिया है। लेेेकिन इस संकट की घड़ी में सबसे सराहनीय और मानवता का परिचय पुलिसकर्मियों ने दिखाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो