scriptकल्याण लोकसभा का चौतरफा विकास करूंगा | I will make all round development of Kalyan Lok Sabha | Patrika News

कल्याण लोकसभा का चौतरफा विकास करूंगा

locationमुंबईPublished: May 25, 2019 06:18:02 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने कहा

बालासाहेब ठाकरे की पसंदीदा सीट से जीते राहुल शेवाले ने कहा

बालासाहेब ठाकरे की पसंदीदा सीट से जीते राहुल शेवाले ने कहा

कल्याण. लोकसभा क्षेत्र के शिवसेना भाजपा आरपीआई महायुति के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे से चुनाव में जीत के बाद पांच सवाल किए, जिसके प्रमुख अंश –
आप अपनी जीत का आधार किसे मानते हैं। किसे श्रेय देना चाहेंगे ?
मेरी जीत का आधार मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता का असीम प्यार और मेरे द्वारा पांच वर्षों में किये गए विकास कार्य हैं। मैं जनता का आभार मानते हुए ठाणे जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, मित्रदल भाजपा के राज्यमंत्री रविंद्र चव्हाण, सेना भाजपा आरपीआई के सभी विधायक, नगरसेवक, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को इसका श्रेय देना चाहता हूं जिन्होंने दिन रात मेहनत कर मुझे विजयी बनाया।
आपकी प्राथमिकता क्या होगी?
सबसे पहले पानी की वकत समस्या को दूर करने की परियोजना को सफल बनाना। जल मार्ग यातायात शुरू करवाना और आम जनता के हित में होने वाले कार्य जो रेलवे, ट्रांसपोर्ट और केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाकर लाभ दिलाना। साथ ही साथ भव्य आधुनिक अस्पतालों का निर्माण मेरी प्राथमिकता में शामिल हैं।
आपके क्षेत्र में तीन बड़े काम कौन से हैं ?
मेरे क्षेत्र के गांवों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हो चूका था, परंतु चुनावी आचार संहिता के कारण यह काम तब नहीं हो पाया लेकिन अब होगा। घर घर तक पर्याप्त पानी पहुंचेगा, लोकल रेलवे स्टेशनों पर एक्सेलेटर लगाने का काम भी है और साथ साथ कई गांवों में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करवाई जाएगी।
राजनीति में सुधार के लिए क्या प्रयास करेंगे ?
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जवल छवि वाले नेता हैं। इसलिए वे मेरे लिए प्रेरणादायक हैं। मैं तो राजनीति की कखग भी नहीं जानता। मेरा राजनैतिक पदार्पण जनता की सेवा के लिए हुआ है।
केबी रोड के 800 विस्थापित दुकानदारों को अभी तक नहीं बसाया गया है। इसके बारे में क्या कहना चाहेंगे?
देखिये जींस कारखाने उच्चतम न्यायलय के आदेश पर बंद किये गए हैं इसका कारण है प्रदूषण। फिर भी हम प्रदूषण नियंत्रण मंडल के संपर्क में हैं कि कोई ऐसा रास्ता निकले कि कारखाने पुन: शुरू किये जा सकें। केबी रोड का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है।

ट्रेंडिंग वीडियो