scriptमुवक्किल ने नहीं दी फीस तो वकील ने किया अपहरण | If the client did not pay the fees, the lawyer kidnapped | Patrika News

मुवक्किल ने नहीं दी फीस तो वकील ने किया अपहरण

locationमुंबईPublished: Apr 14, 2021 10:26:04 pm

आरोपी किया गया गिरफ्तार

धोखाधड़ी के मामले मेंं गुजसीटोक के तहत अदालत में शिकायत

धोखाधड़ी के मामले मेंं गुजसीटोक के तहत अदालत में शिकायत

कानून को ठेंगा

मुंबई. फीस नहीं चुकाने पर एक वकील ने अपने मुवक्किल को ही अगवा कर लिया। अपहरण के बाद पीडि़त को आरोपी नासिक के फार्म हाउस ले गया। पैसा वसूल करने के लिए उसने शिपिंग कंपनी के मालिक नवनाथ गोले को प्रताडि़त किया।
गोले की शिकायत पर नवी मुंबई पुलिस ने विमल झा नामक वकील को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी अनुसार गोले के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज था। स्थानीय कोर्ट से जमानत नहीं मिली तब उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। गोले की ओर से झा ने कोर्ट में पैरवी की। फीस के रूप में गोले को तीन करोड़ रुपए चुकाने थे। वकील की मांग पर नवनाथ ने कहा कि अभी उनके पास पैसे नहीं हैं। आरोप है कि झा ने गोले पर दबाव डाला कि वह अपनी प्रॉपर्टी उसके नाम कर दें। जब गोले ने इससे इनकार कर दिया तो वकील ने उसका अपहरण कर लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो