scriptराधा की तरह भगवान को पूजोगे तो जीवन सफल होगा | If you worship God like Radha then life will be successful | Patrika News

राधा की तरह भगवान को पूजोगे तो जीवन सफल होगा

locationमुंबईPublished: Mar 26, 2019 10:23:56 pm

श्री कृष्ण की पूजा आराधना की

Mumbai news

राधा की तरह भगवान को पूजोगे तो जीवन सफल होगा

उल्हासनगर. श्री राधा कृष्ण मंदिर कैंप पांच में 16 वें वार्षिक उत्सव पर अपर सत्संग में ज्ञान गंगा दीदी ने कहा कि राधा ने जिस तरह भगवान श्री कृष्ण की पूजा आराधना की, उनसे जिस तरह प्रेम किया, वह आज कलयुग में भी सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। राधा के स्नेह में तृष्णा नहीं थी, बल्कि ऐसा सच्चा प्रेम था जिसमें ईश्वरीय भक्ति शामिल थी। उसी तरह एक भक्त अगर भगवन कृष्ण की उपासना करता है तो परमात्मा अति प्रसन्न होकर उसके दु:ख और पीड़ा हर लेते हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे प्रेम की परिभाषा राधा कृष्ण के प्रसंग से मिलती है। पूरे भारत भर में जितने भी भगवान कृष्ण के मंदिर हैं, उनमें बांसुरी बजाते कृष्ण के साथ राधा भी विद्यमान हैं। कैंप पांच स्थित राधा कृष्ण मंदिर के वार्षिकोत्सव पर दीदी ज्ञान गंगा के साथ छाया दीदी के प्रवचन का भी आयोजन किया गया। इसी मंदिर में स्थित साई लाख जीवण घोट गौशाला में गाय माता की पूजा कर उन्हें टीका लगाकर फल खिलाए गए। साथ ही नेत्रहीनों और कन्याओं के भोज का आयोजन हुआ। ब्राह्मण भोज के उपरांत गरीब और जरूतमंदों को अनाज और अन्य सामग्री वितरित की गई। सुबह हरिनाम संकीर्तन से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ, जिसके उपरांत मूक-बधिर बच्चों को भोजन कराने के पश्चात अन्य धार्मिक कार्यक्रम हुए। रात को सत्संग, आरती और महाप्रसादी से कार्यक्रम का समापन हुआ। बच्चों ने विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां प्रस्तुत की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो