Thane News: भाईंदर में रेलवे पुल से खाडी में कूदी नाबालिग लड़की, मछुआरों ने बचाई जान, जानें पूरा मामला
सोलापुर मंडल के दौंड-कुर्डूवाडी खंड में भिगवण-वाशिंबे 26 किमी रूट में बड़े बदलाव किये जा रहे है। यह कार्य सोमवार से 9 अगस्त तक किया जाएगा, जिसकी वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि एक ट्रेन का रूट बदला गया है।इन ट्रेनों को किया गया रद्द
सोलापुर-पुणे इंद्रायणी एक्सप्रेस, सोलापुर-पुणे डेमू, भुनेश्वर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस, चेन्नई-साईनगर शिरडी साप्ताहिक एक्सप्रेस, अहमदाबाद-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, दादर-पंढरपुर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 18520 को पुणे, दौंड, कुर्डुवाड़ी, वाडी होते हुए पुणे, मिरज, कुर्डुवाड़ी, वाडी से डायवर्ट की जाएगी।