scriptतीन टीसी के खिलाफ जांच के आदेश | Investigation against three TC of railway in mumbai | Patrika News
मुंबई

तीन टीसी के खिलाफ जांच के आदेश

पत्रिका की खबर का असर : टिकट दलाली में संदेहास्पद भूमिका

मुंबईMay 14, 2019 / 07:51 pm

Nitin Bhal

तीन टीसी के खिलाफ जांच के आदेश

तीन टीसी के खिलाफ जांच के आदेश

मुंबई

रेलवे टिकट दलाल के मोबाइल में कई टीसी (टिकट कलक्टर) के नंबर और उनसे लगातार बातचीत की खबर पत्रिका में छपने के बाद रेलवे ने इन लोगों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि आरपीएफ ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से तीन दलालों को गिरफ्तार किया था। इनके मोबाइल में कई टीसी के नंबर मिले हैं। आरपीएफ ने तीनों दलालों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जमानत मिल गई। आरपीएफ ने इनके मोबाइलों की जांच की तो पाया कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर कार्य करने वाले तीन टीसी की इन दलालों से लगातार बातचीत होती रहती थी। पत्रिका ने इस खबर की गंंभीरता को समझते हुए इसे प्रमुखता से छापा। जिसके प्रभाव में आकर सेंट्रल रेलवे ने इन टीसी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। सेंट्रल रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि रेलवे ने पिछले कुछ समय से टिकट दलालों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। इसके लिए रेलवे के संबंधित विभाग विविध तरह की कार्रवाई कर रहे हैं। ऐसे में सभी बुकिंग विंडो पर लगी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जिसके चलते दलालों का यह दल पकड़ा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो